राजनीति

मालीवाल ने दर्ज कराया बयान, सीएम आवास ले गई पुलिस

एफआईआर में स्वाति मालीवाल ने कहा- बिभव ने मुझ पर पूरी ताकत से हमला किया

Published by
भाषा   
Last Updated- May 17, 2024 | 10:57 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने कथित तौर पर राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल को कई बार लात मारने के साथ ही थप्पड़ भी मारे थे और मालीवाल के मदद के लिए चिल्लाने पर भी वह नहीं रुके। दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में यह जानकारी दी गई है।

उन पर कथित हमले के संबंध में प्राथमिकी में मालीवाल ने यह भी दावा किया कि कुमार ने उन्हें ‘पूरी ताकत से बार-बार’ मारा लेकिन कोई भी उनके बचाव में नहीं आया। मालीवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने कुमार को यह तक बोला कि उन्हें माहवारी हो रही है जिसकी वजह से बहुत दर्द है लेकिन इसके बावजूद वह नहीं रुका।

प्राथमिकी में मालीवाल के हवाले से कहा गया है कि यह ‘मेरे जीवन का सबसे कठिन समय है’ और ‘दर्द, आघात और उत्पीड़न ने दिमाग सुन्न कर दिया है।’ उन्होंने प्राथमिकी में कहा, ‘मुझे चलने में भी दिक्कत हो रही है।’ प्राथमिकी में कहा गया, ‘मैं इस घटना से बहुत परेशान हूं और व्यथित हूं कि कोई इस तरह का ‘गुंडा’ व्यवहार दिखा सकता है।’ उन्होंने इस मामले में कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।

इससे पहले मालीवाल अपना बयान दर्ज कराने के लिए तीस हजारी अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुईं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और कुमार को मामले में आरोपी बनाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास का एक कथित वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कथित हमले के समय मालीवाल सुरक्षा कर्मचारियों के साथ बहस कर रही हैं।

‘पॉलिटिकल हिटमैन खुद को बचाने की कोशिश कर रहा’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का कथित सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ‘पॉलिटिकल हिटमैन’ ने स्वयं को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। मालीवाल 52 सेकंड के वीडियो में मुख्यमंत्री के आवास में सुरक्षाकर्मियों से बहस करती नजर आ रही हैं।

पेश नहीं हुए बिभव कुमार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के सिलसिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के समक्ष पेश नहीं हुए। एनसीडब्ल्यू का एक दल जब उन्हें नोटिस देने गया, तो घर के लोगों ने लेने से मना कर दिया।

 

First Published : May 17, 2024 | 10:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)