राजनीति

ईवीएम पर रोना बंद करे कांग्रेस : उमर अब्दुल्ला

ब इसी ईवीएम के इस्तेमाल से (चुनाव बाद) संसद में आपके सौ से अधिक सदस्य पहुंचते हैं और आप इसे अपनी पार्टी के लिए जीत का जश्न मनाते हैं..

Published by
भाषा   
Last Updated- December 15, 2024 | 10:18 PM IST

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने महत्त्वपूर्ण सहयोगी के साथ टकराव के एक और मुद्दे को छेड़ते हुए कांग्रेस पार्टी की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर तीखी आपत्ति को खारिज किया और एक तरह से भाजपा के रुख को दोहराते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप चुनाव जीतें तो परिणाम स्वीकार कर लें और जब हार जायें तो ईवीएम पर दोष मढ़ दें।

उमर अब्दुल्ला ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘जब इसी ईवीएम के इस्तेमाल से (चुनाव बाद) संसद में आपके सौ से अधिक सदस्य पहुंचते हैं और आप इसे अपनी पार्टी के लिए जीत का जश्न मनाते हैं, तो आप कुछ महीने बाद पलटकर यह नहीं कह सकते कि… हमें ये ईवीएम पसंद नहीं हैं क्योंकि अब चुनाव के परिणाम उस तरह नहीं आ रहे हैं जैसा हम चाहते हैं।’

यह कहे जाने पर कि वह भाजपा के एक ‘प्रवक्ता’ की तरह बात कर रहे हैं, तो अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘ईश्वर न करें।’ उन्होंने फिर कहा, ‘नहीं, यह ऐसा ही है, जो सही है वह सही है।’ उमर ने कहा कि वह गठबंधन सहयोगी के प्रति निष्ठा के बजाय सिद्धांतों के आधार पर बोलते हैं और सेंट्रल विस्टा जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अपने समर्थन को अपनी स्वतंत्र सोच का उदाहरण बताया।

First Published : December 15, 2024 | 10:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)