प्रदेश के कई शहरों में विशेष औद्योगिक पार्कों और फ्लैटेड फैक्टरी कॉम्प्लेक्स के जरिये योगी सरकार उत्तर प्रदेश को वस्त्र उत्पादन का बड़ा केंद्र बनाएगी।
जल्दी ही प्रदेश सरकार आगरा, गोरखपुर और कानपुर में फ्लैटेड फैक्टरी कॉप्लेक्स का शिलान्यास कराएगी। इसमें वस्त्र उत्पादन से जुड़ी इकाइयों को लगाया जाएगा। गोरखपुर में गारमेंट क्लस्टर की परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। यहां वस्त्र उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों को जमीन आवंटित कर दी गयी है। हाल ही में अपनी गोरखपुर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गारमेंट क्लस्टर के 56 भूखंडों के आवंटियों को आवंटन पत्र दिए थे।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक आने वाले 5 सालों में उत्तर प्रदेश को वैश्विक कपड़ा केंद्र बना कर 5 लाख रोजगार या स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है। केंद्र सरकार की पीएम मित्र योजना के तहत विश्व-स्तरीय टेक्सटाइल पार्क का विकास किया जाएगा। इसमें 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
सरकारी प्रवक्त ने बताया नोएडा में अपैरल पार्क बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। दो महीने में इसका शिलान्यास होगा। इस क्षेत्र में 3000 करोड़ के निवेश से लगभग 115 एक्सपोर्ट ऑरिएन्टेड टेक्सटाइल इकाइयां स्थापित की जाएंगी। साथ ही पीपीपी मोड पर पांच नए टेक्सटाइल व अपैरल पार्क बनाने की प्रक्रिया तेज की जा रही है। आगामी 5 वर्षों में प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में हथकरघा और टेक्सटाइल क्लस्टर का विकास प्रस्तावित है।
गौतमबुद्धनगर के जेवर एयरपोर्ट के 50 किमी के दायरे में और एक्सप्रेस-वे के किनारे प्रदेश के अन्य स्थानों पर कम से कम 5 अपैरल-गार्मेन्टिंग पार्कों की स्थापना होगी। प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र को विशेष रूप से रेडीमेड गारमेंट्स सेक्टर के केंद्र के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव है।
