नोएडा हवाईअड्डे पर कुछ सप्ताहों में शुरू होगा काम : श्नेलमैन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:36 AM IST

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा है कि पर शुरुआती काम अगले कुछ सप्ताह में शुरू हो जाएगा। इस हवाईअड्डे से पहले चरण में एक साल में 1.2 करोड़ यात्री यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद इसके डिजाइन व कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हवाईअड्डे का काम निर्माण शुरू होने के 3 साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। 

यह हवाईअड्डा 1334 हेक्टेयर में फैला है, जिसका विकास उत्तर प्रदेश सरकार और ज्यूरिख एयरपोर्ट की साझेदारी में किया जा रहा है। ज्यूरिख ने अदाणी इंटरप्राइजेज और जीएमआर समूह को पछाड़कर यह बोली हासिल की थी। श्नेलमैन को उम्मीद है कि जमीन पर कब्जा और शुरुआती निर्माण गतिविधियां अगले कुछ सप्ताह में शुरू हो जाएंगी। इसमें जमीन बराबर करने का काम, चहारदीवारी का काम, अन्य जरूरी सुविधाएं जुटाना शामिल है। टर्मिनल बनने व एयरसाइड सुविधाएं विकसित करने के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर के चयन हेतु बोली की प्रक्रिया चल रही है। यह काम अगले कुछ महीने में पूरा कर लिया जाएगा। यह हवाईअड्डा 2024 में चालू होने की संभावना है। 

कोविड-19 महामारी ने हवाईयात्रा पर असर डाला है, वहीं ज्यूरिख एयरपोर्ट को भारत में हवाई यात्रियों में रिकवरी की उम्मीद है। 

श्रीलंका की रेटिंग घटी 

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को श्रीलंका सरकार की सीएए1 फॉरेन करेंसी लॉन्ग टर्म इश्यूअर और सीनियर अन स्क्यिोर्ड डेट रेटिंग को नीचे करने के लिए समीक्षा के अधीन रखा है। रेटिंग पर फैसला श्रीलंका की विदेशी मुद्रा में बढ़ते उतार चढ़ाव को देखते हुए किया गया है, जिससे चूक का जोखिम बढ़ रहा है।  मूडीज ने एक बयान में कहा है कि हालांकि सरकार ने खासकर द्विपक्षीय स्रोतों से कुछ वित्तपोषण का इंतजाम किया है, इसके बावजूद इसके वित्त का विकल्प बहुत कम है।  बीएस

First Published : July 19, 2021 | 11:52 PM IST