दिनों-दिन बढ़ते युवा उपभोक्ताओं के बीच मोबाइल फोन एक आवश्यक वस्तु बन गई है।
उत्तर प्रदेश में पुराने मोबाइल के बदले नए मोबाइल (रिप्लेसमेंट हैंडसेट) के खरीदारी बाजार में जबरदस्त बूम देखने को मिल रहा है। इस क्षेत्र में नोकिया, सैमसंग, मोटोरोला और एलजी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की उपस्थिति के साथ ही पुराने के बदले नए मोबाइल हैंडसेट की बिक्री में एक अनुमान की मुताबिक करीब 15 फीसदी तक की वृध्दि दर्ज की गई है।
भारतीय सेल्यूलर एसोसिएशन (आईसीए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज मोहिंदू्र ने बताया कि भारत में रिप्लेसमेंट हैंडसेट का बाजार करीब 2.5 मिलियन हैंडसेट का है, जिसमें केवल उत्तर प्रदेश में करीब 200,000 हैंडसेट प्रति महीने की बिक्री होती है।
आईसीए ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक राज्य भर में कुल सेल्यूलर फोन का बाजार करीब 2500 करोड़ रुपये का है और इस वित्त वर्ष के दौरान केवल उत्तर प्रदेश में ही करीब एक करोड़ सेल फोन की बिक्री हुई है।
यहां रिप्लेसमेंट मोबाइल फोन मतलब उससे है जिसमें कोई उपभोक्ता अपने हैंडसेट को अपग्रेड करने के लिए दूसरे हैंडसेट से बदलता है। लखनऊ के प्रमुख नोकिया डीलर शॉप के प्रबंधक विक्रम शर्मा ने बताया, ‘युवा आज मोबाइल फोन के बाजार का नेतृत्व कर रहे हैं। ये युवा आज की तकनीक के साथ बह जाना चाहते हैं और यही वजह है कि उन्हें अपने हैंडसेट को अपडेट करने की जरूरत होती है। यही वजह है कि युवा मोबाइल हैंडसेट के रिप्लेसमेंट के लिए बाजार में जाते हैं।’
चूंकि लोगों की औसत आय में वृध्दि हुई है इसलिए भी इन हैंडसेट की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।