रियल एस्टेट के कारोबार में आ रही तेजी को देखते हुए विशाल रिटेल लिमिटेड जल्द ही इस क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बना रही है।
कंपनी की सीईओ मनमोहन अग्रवाल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि फिलहाल योजना पर तेजी से काम चल रहा है और यह अंतिम दौर में है।
हालांकि इस साल के मध्य या अगले वर्ष की शुरुआत में ही कंपनी रियल एस्टेट क्षेत्र में अपनी नई पारी शुरू कर पाएगी।
अग्रवाल ने यह भी बताया कि विशाल रिटेल अगले तीन वर्षों में 1 करोड़ वर्ग फीट जमीन का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। उल्लेखनीय है कि इस जमीन का उपयोग कंपनी अपने रियल और रिटेल कारोबार को फैलाने में करेगी।
विशाल रिटेल ने अपने रिटेल स्टोरों की शृंखला का 92 वां स्टोर पिंजौर में खोला है। इसके साथ ही विशाल रिटेल के हरियाणा में 6 रिटेल स्टोर हो गए हैं।
हरियाणा में कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर विनित बजाज का कहना है कि यह स्टोर 13 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है। इसमें पिंजौर और इसके आस-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की जरूरत की वस्तुओं को शामिल किया गया है।
कंपनी का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में अपने रिटेल स्टोरों की शृंखला को 100 तक पहुंचाना है। इनमें से कुछ रिटेल स्टोर चंडीगढ़, मोहाली और मनीमाजरा क्षेत्र में खोले जाएंगे।
विशाल रिटेल की इस वर्ष के अंत तक 25 लाख वर्ग फीट जमीन अधिग्रहीत करने की योजना है।
बजाज ने यह भी बताया कि वर्तमान में विशाल रिटेल के पास 20 लाख वर्ग फीट जमीन है। विशाल रिटेल फार्मेसी के उत्पादों को भी अपने स्टोरों में अगले वर्ष से बेचेगा।
विशाल रिटेल स्टोरों की शृंखला देश के 62 शहरों में फैली हुई है। इसके अलावा, विशाल रिटेल लिमिटेड के पास 90 हाइपर मार्केट भी है।
कंपनी का 2006-07 में कुल कारोबार लगभग 600 करोड़ रुपये का रहा है, जो इस वित्त वर्ष में अभी तक लगभग 1000 करोड़ रुपये का है।