माया राज में उत्तर प्रदेश के गांवों के प्रधान अब हाईटेक होंगे। मायावती सरकार ने प्रदेश की ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर लगाने का आदेश जारी किया है।
प्रदेश में पांच हजार से ऊपर की आबादी वाले हर गांव में कंप्यूटर लगेगा। यही नहीं ऐसी ग्राम पंचायतों का अपना आफिस भी होगा, वहीं ये कंप्यूटर लगेंगे। मायावती सरकार इस काम पर लगभग 202 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।
सरकार की इस घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के 2832 ग्राम पंचायतों, 820 न्याय पंचायतों और अन्य संबंधित कार्यालय का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा।
प्रदेश के मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ने पंचायती राज विभाग को इस काम को सौंपा है और इसे तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया है।
बैठक में बताया गया कि प्रथम चरण में पंचायती राज सचिवालय, निदेशालय, विभाग के सभी 18 मंडलीय कार्यालय, 71 जिला पंचायत कार्यालय, 71 जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालयों को कंप्यूटरीकृत किया जाएगा।