दिल्ली में भी सोमवार से 18 वर्ष से अधिक लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। फिलहाल 301 टीकाकरण केंद्रों से टीकाकरण की शुरुआत हुई है। टीकाकरण तेज करने के लिए दिल्ली में जल्द ही 3,000 टीकाकरण केंद्र खोले जाएंगे। दिल्ली सरकार ने तीन महीने के अंदर सभी दिल्ली वालों को कोरोना का टीका लगाने की योजना बनाई है। सरकार ने टीका निर्माता कंपनियों को 1.34 करोड़ टीके खरीदने के ऑर्डर भी दे दिए हैं।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 76 विद्यालयों में 301 टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की है। इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इन केंद्रों पर सोमवार को 45 हजार लोगों के टीकाकरण होने की संभावना है। दिल्ली को टीके की 4.5 लाख खुराक मिली है और आने वाले समय में टीके की आपूर्ति बढऩे के साथ ही केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3,000 तक की जाएगी। प्रत्येक केंद्रों में आज 250 लोगों को टीकाकरण के लिए समय दिया।
दिल्ली में अभी ऑक्सीजन की कमी की समस्या बरकरार है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को कल भी अपने कोटे की ऑक्सीजन नहीं मिली है। रविवार को 590 टन में से केवल 440 टन ऑक्सीजन ही मिल पाई, जबकि अभी दिल्ली को 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है। सिसोदिया ने अपील करते हुए कहा कि अगर सेना के पास ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए टैंकर मौजूद है तो उसे दिल्ली के लिए मुहैया कराया जाए।