बाजार में चीनी की कीमतों में आई तेज बढ़ोतरी के कारण उत्तराखंड में चीनी मिलों को खासा मुनाफा हो रहा है।
सरकार के एक प्रमुख अधिकारी ने बताया कि अनुमान के मुताबिक राज्य की चीनी मिलें अच्छा मुनाफा कमा रही हैं।
इस सत्र में रिटेल बाजार में चीनी की कीमतें 30 से 40 फीसदी तक ऊपर जा चुकी हैं और अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ सकती हैं।
