रिलायंस पावर (आर-पावर), लैंको कोंडापल्ली, अदानी पावर और जे पी पावर ने उत्तर प्रदेश के करछना में लगने वाली बिजली परियोजना के लिए बोली लगाई है।
इस परियोजना के लिए लगाई गई इन कंपनियों की तकनीकी बोली उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने खोल ली हैं। यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक अवनीश अवस्थी ने बताया, ‘चारों कंपनियों की तकनीकी बोलियों पर कुछ सफाई मांगी गई है, जो आज मिल जाने की संभावना है।
वित्तीय बोलियों पर बाद में फै सला लिया जाएगा। इसके बाद बोली प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और परियोजना के लिए एक कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।’ इसी दौरान बारा में लगने वाले दूसरे बिजली संयंत्र को पहले उत्तर प्रदेश बिजली नियामक कमीशन (ईआरसी) की मंजूरी मिलने के बाद ही इस परियोजना के लिए बोली लगाई जाएगी।
अवस्थी ने बताया, ‘परियोजना को ईआरसी की मंजूरी मिलने के बाद ही बारा के लिए बोलियां आमंत्रित की जाएंगी।’ राज्य सरकार इलाहबाद के बारा और करछना में सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित बिजली संयंत्र लगाने की योजना बना रही है। कंपनी की परियोजना पहले ही एक साल की देरी से चल रही है।
पहले रिलायंस, लैंको और आइसोलक्स कोर्सन समेत 16 कंपनियों ने बोली लगाने के लिए सरकार से इजाजत मांगी थी। सभी कंपनियों को प्रस्ताव के लिए आवेदन करने की मंजूरी मिल गई थी। सरकार से बारा संयंत्र के लिए बोली लगाने का अनुरोध लगभग 9 कंपनियों ने किया था। इनमें एनटीपीसी, इंडियाबुल्स, जेपी पावर, लैंको, जीवीके, अदानी और रिलायंस जैसी कंपनियां भी शामिल थी।