छत्तीसगढ़ को फतह करने में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर सफलता पाई है।
लेकिन अनुमान लगाइए कि इस जीत से सबसे ज्यादा खुशी किसे मिली होगी? अगर स्थानीय अखबारों में छपे विज्ञापनों पर यकीन किया जाए तो सबसे ज्यादा खुशी उद्योग जगत को हुई है।
इन विज्ञापनों में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के एक बार फिर से सत्तासीन होने पर उद्योग जगत ने खुशी जाहिर की है और राज्य की जनता को रमन सिंह सरकार को दोबारा चुनने पर बधाई संदेश भी दिया है।
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने 50 सीटों पर कब्जा जमा कर एक बार फिर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली जबकि कांग्रेस को 38 सीटों पर संतोष करना पडा और मायावती की बहुजन समाज पार्टी को मात्र 2 सीटें मिली।
चुनाव परिणामआने केबाद राज्य में भाजपा के मुख्य कार्यालय में जश्न का माहौल था। भाजपा के अलावा एक और तबका इस जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था। जी हां, अखबारों में बधाई संदेश छपवाने को लेकर जोर से शोर से तैयारियां चल रही थी।
इस बाबत एक उद्योगपति ने कहा कि भाजपा की जीत से हम बहुत उत्साहित हैं और अखबारों में छपे ये विज्ञापन हमारी शुरुआती खुशी को जाहिर करते हैं। अपनी खुशी का कारण बताते हुए इस उद्योगपति ने कहा कि आखिर सरकार और उद्योग जगत को साथ मिलकर काम करना है।
इसी बाबत एक दूसरे उद्योगपति ने बताया कि हम पर विज्ञापन देने का बहुत अधिक दबाव था। हमें यह भी बता दिया गया कि किस अखबार में विज्ञापन जाने हैं। हालांकि यह दबाव किस ओर से आया था, उद्योगपति ने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया।