PTI
World’s first BS6 electrified flex fuel: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को दुनिया का पहला बीएस-6 (चरण-दो) विद्युतीकृत फ्लेक्स ईंधन आधारित वाहन पेश किया, जो 20 प्रतिशत से अधिक एथनॉल मिश्रण पर चल सकता है।
गडकरी ने कहा कि आज की प्रगति किसानों के लिए वरदान है। मैं ऐसी तकनीक विकसित करने के लिए टोयोटा किर्लोस्कर के प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं, जो देश में प्रदूषण कम करने और कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगी। मैं फ्लेक्स इंजन पर आधारित और अधिक मॉडल बनाने का अनुरोध करता हूं।
टोयोटा किर्लोस्कर द्वारा विकसित विद्युतीकृत फ्लेक्स ईंधन वाहन का प्रोटोटाइप इनोवा हाइक्रॉस मॉडल पर तैयार किया गया है और इसे भारत के उच्च उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप बनाया गया है।
Also read: Toyota Kirloskar ने अपने कर्नाटक प्लांट में तीसरी शिफ्ट में शुरू किया काम
इस प्रोटोटाइप के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह पहल महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दुनिया के पहले बीएस 6 (चरण 2) विद्युतीकृत फ्लेक्स फ्यूल वाहन का प्रोटोटाइप पेश कर रह है, जिसमें फ्लेक्स ईंधन इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों हैं।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी मासाकाजु योशिमुरा ने कहा कि यह उपलब्धि कई मार्ग अपनाते हुए भारत सरकार की पहल के अनुरूप कार्बन-तटस्थ मोबिलिटी समाज को आकार देने की दिशा में टीकेएम की दृढ़ता को रेखांकित करती है।