facebookmetapixel
FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोग

बंद मिलों के चालू होने की जगी आस

Last Updated- December 06, 2022 | 9:05 PM IST

कानपुर की फिजाओं में एक बार फिर मशीनों की घड़घड़ाहट तेज हो सकती है, थकी हारी चिमनियां एक बार फिर जीवंत हो सकती हैं।


शहर की बंद पडी क़पड़ा मिलों को फिर से शुरू करने की कवायद जोर पकड़ने लगी है। कानपुर में ब्रिटिश इंडिया कारपोरेशन की बंद पड़ी फैक्टरी कानपुर टेक्सटाइल मिल (केटीएम) को फिर से चालू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। यह मिल पिछले 10 वर्षो से बंद पड़ी है।


केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय ने उत्तर भारत कपड़ा शोध संघ (एनआईटीआरए) के एक दल को खास तौर से केटीएम में परिचालन बहाल करने की संभावना तलाशने के लिए कानपुर भेजा है।


इस दल में अभिजीत पाल और अटल विजय अग्रवाल शामिल थे। जांच दल ने मंत्रालय को मिल चालू करने के बारे में सकारात्मक रिर्पोट भेजी है। बीआईसी के महाप्रबंधक (वित्त और खाते) डी एस मिश्रा ने बताया कि ‘जांच दल ने माना है कि मिल को चालू करना पूरी तरह से व्यवहारिक है और करीब 25 करोड़ रुपये के निवेश से इसे आसानी से चालू किया जा सकता है।’


उन्होंने बताया कि जांच दल ने किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले मिल के पिछले साल की खाता-बही, मशीनों की उपलब्धता और उनकी स्थिति, कच्चे माल का भंडार का निरीक्षण किया। अभिजीत पाल ने इतनी बेहतर हालत वाली मिल को बंद करने के फैसले पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि लूम और मशीनों को थोड़ी बहुत ग्रीसिंग और आयलिंग के बाद इस्तेमाल में लाया जा सकता है।


मिल में करीब 2 करोड़ रुपये कीमत की कपास की गांठे और तैयार धागे हैं। आटोमेटिक ब्यॉलर संयंत्र सही से काम कर रहा है और केटीएम लाल इमली के नाम से मशहूर कानपुर वूलेन मिल्स को 60 लाख रुपये कीमत का कोयला उधार दे रखा है। मिल के ऊपर करीब 2 करोड़ रुपये बकाया हैं। मिल की संपत्तियों को बेचकर इस कर्ज को आसानी से चुकाया जा सकता है।


बीआईसी प्रबंधन का कहना है कि मिल को फिर से चालू करने में आने वाली लागत को मिल की 50,000 वर्ग मीटर अतिरिक्त जमीन को बेचकर आसानी से जुटाया जा सकता है। इस बारे में अंतिम फैसला औद्योगिक और वित्तीय पुनर्गठन ब्यूरो (बीआईएफआर) और कपड़ा मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। इस मिल से प्रतिदिन करीब 70,000 मीटर कपड़ा तैयार होता था और यहां करीब 3,000 मजदूर काम करते थे।


इस मजदूरों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के तहत कार्यमुक्त किया जा चुका है।मिल को फिर से चालू करने की खबर से मजदूर उत्साहित तो जरूर हैं लेकिन उनके जेहन में यह सवाल भी है कि मिल के बहाल होने की स्थिति में आखिर कितने लोगों को काम पर वापस लिया जा सकेगा। बीआईसी अधिकारियों ने 3,000 कर्मचारियों में से करीब 800 की छंटनी करने के संकेत दिए हैं।


बीआईसी प्रबंधन के मुताबिक एल्गिन मिल के मुकाबले केटीएम को शुरू करने की संभावनाएं अधिक हैं। बीआईएफआर ने एल्गिन मिल को चालू करने के लिए 192 करोड़ रुपये का पुनरोद्धार पैकेज कपड़ा मंत्रालय को भेजा है।


मिश्रा ने बताया कि यदि कपड़ा मंत्रालय और बीआईएफआर द्वार मिल की पुनऊद्धार योजना को मंजूरी मिल जाती है तो मंत्रालय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर को मिल को लिक्विडेटर से मुक्त करने के लिए कहेगा। किसी कंपनी के बंद होने की दशा में अदालत उन कंपनी की परिसंपत्तियों की बिक्री के लिए लिक्विडेटर की नियुक्ति करती है। उन्होंने आगे कहा कि पूरी प्रक्रिया में छह महीने तक का समय लग सकता है।

First Published - May 5, 2008 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट