facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

नीलामी से आया सरकारी खजाने में सुरूर

Last Updated- December 10, 2022 | 9:12 PM IST

चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश में शराब के ठेकों की नीलामी हो गयी है।
अकेले प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही आबकारी विभाग ने 27,000 से अधिक आवेदन पत्र बेचकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। आबकारी विभाग ने आवेदन पत्र बेचकर 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है।
प्रदेश के 22 जिलों में शराब के ठेकों की नीलामी का काम सोमवार को पूरा किया गया। इन जिलों में लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं। लखनऊ में देर शाम तक शराब की दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया चलती रही। राजधानी में शराब की कुल 654 दुकानें है जिनमें देशी, अंग्रेजी शराब और बियर की दुकानें शामिल हैं।
इनमें देशी शराब की 362 दुकानें, विदेशी शराब की 116 दुकानें और बियर की 50 मॉडल शाप  और बियर की 126 दुकानें शामिल हैं। सबसे ज्यादा देशी शराब की दुकानों के लिए 13,241 आवेदन फार्म, विदेशी शराब के लिए 9,450 आवेदन फार्म, बियर की दुकानों के लिए 2548 आवेदन और मॉडल शाप के लिए 1851 आवेदन फार्म बिके हैं।
प्रत्येक फार्म के साथ मॉडल शॉप के लिए 5,000 प्रोसेसिंग फीस जबकि बाकी की दुकानों के लिए 3,000 रुपये की फीस निर्धारित की गयी थी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार आबकारी नीति में परिवर्तन करते हुए एक बार फिर से लाटरी सिस्टम को लागू कर दिया है।
इससे पहले लगातार तीन सालों तक प्रदेश में लाइसेंस के जरिए शराब की दुकानों का आवंटन किया जा रहा था। इस बार आबकारी नीति में परिवर्तन करते हुए विशेष जोनों का गठन भी किया गया है। इन विशेष जोनों में समीप के राज्यों से सटे जिलों को शामिल किया गया है। ऐसा करने पीछे राज्य सरकार ने इन जिलों में शराब की तस्करी को रोकना बताया है।
लॉटरी के जरिए आवंटन शुरु होते ही कई जिलों के लाइसेंस धारकों ने चुनाव आयोग से इस समूची प्रक्रिया को रोकने की गुहार लगायी थी। पहले तो चुनाव आयोग नें लॉटरी पर रोक लगा दी थी पर बाद राज्य सरकार के राजस्व में कमी आने का तर्क देने पर आयोग ने रोक हटा दी थी।

First Published - March 23, 2009 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट