चंड़ीगढ़ में रहने वाले प्रंबध स्नातक गुरलाभ सिंह ने दुनिया के नामी-गिरामी हेल्थकेयर ब्रांडों और भारतीय चिकित्सा विशेषज्ञों से हाथ मिला कर मोहाली में एक मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ क्लीनिक खोला है।
गुरलाभ सिंह पिछले दो दशकों से निर्माण क्षेत्र में है। गुरलाभ सिंह ने कहा कि रियल इस्टेट क्षेत्र में होती बढ़ोत्तरी और कामर्शियल संपत्तियों के बढ़ते दाम ही हेल्थ मॉल बनाने के पीछे उत्तरदाई है।
आईवी मल्टी स्पेशलटी हॉस्पीटल नाम से इस हेल्थ मॉल में 130,000 वर्ग फीट जगह में 180 बेड की सुविधा है। साथ ही यहां यूरोलॉजी, रेडियेशन थेरेपी और किडनी की समस्याओं को दूर करने के लिए एक नेफ्रोलॉजी विभाग भी है। पंजाब में कैंसर क ी बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इस हेल्थ मॉल में अमेरिका से प्राप्त की गई किडनी की रेडियो थेरेपी सुविधाएं भी उपलब्ध है।
हेल्थ मॉल के प्रवर्तकों का कहना है कि इस हेल्थ मॉल से लोग अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं को उचित दामों पर प्राप्त कर सकेंगे। गुरलाभ सिंह का कहना है कि इस हेल्थ मॉल में लगभग 100 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई गई है और इसमें से लगभग 40 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है।
आईवी में पहले चरण के दौरान दांत चिकित्सा विभाग, चर्म विभाग, ओन्कोलॉजी विभाग और सर्जरी विभाग की व्यवस्था की जाएगी। गुरलाभ सिंह ने यह भी बताया कि एक समझौते के अनुसार हेल्थ मॉल के निर्माण में आने वाले खर्च क ो अपने सहयोगीयों के साथ नहीं बांट सकता। इसलिए इसे प्रवर्तकों, दवाई विक्रताओं और मरीजों में बराबर बांटा जाएगा।