थाली में मौजूद रहने वाले चावल दाल से लेकर सब्जी तक महंगी हो गई है। उत्तर प्रदेश में अरहर की दाल 50 रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर चुकी है।
मूंग की दाल 38 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 46 रुपये प्रति किलो होर् गई है। इस समय मंसूरी चावल 20 रुपये, शक्कर चीनी 24 रुपये और बादशाह पंसद 26 रुपये प्रति किलो के भाव पर है। आलू 10 रुपये में बिक रहा है।
टमाटर के भाव खुदरा बाजार में 38 रुपये से नीचे नहीं जा रहें है। लौकी का भाव भी दस रुपये से नीचे नहीं जा रहा है।