दिल्ली पैवेलियन के कारोबारी मंदी के दर्द से कराह रहे हैं।
आयोजक दावा कर रहे हैं कि दिल्ली पैवेलियन के कारोबारी अच्छा व्यापार कर रहे हैं, लेकिन कारोबारियों का कहना है कि इस बार बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट है। व्यापार मेले में सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ दिल्ली के स्टॉल पर है।
दिल्ली पैवेलियन के निदेशक वी के गर्ग ने बताया, ‘पैवेलियन का हर कारोबारी काफी खुश है और अच्छा कारोबार कर रहा है।’
दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी विकास निगम के प्रबंध निदेशक मनोज पारिदा ने कहा, ‘राजधानी होने के कारण दिल्ली के बुनियादी विकास को आकर्षक ढंग से पेश किया गया है।