शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरकर 82.71 पर आया

Published by
भाषा
Last Updated- December 13, 2022 | 3:25 PM IST
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरकर 82.71 पर आया
PTI / मुंबई  December 13, 2022

13 दिसंबर (भाषा) घरेलू पूंजी बाजारों से विदेशी कोष की निरंतर निकासी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट के साथ 82.71 के स्तर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशों में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी की वजह से रूपये में गिरावट सीमित रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.63 पर खुला, फिर और गिरावट के साथ 82.71 के स्तर पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 82.51 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 104.96 पर आ गया।

वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ 78.95 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

भाषा मानसी

First Published : December 13, 2022 | 9:55 AM IST