facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्टCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

नोएडा के डेटा सेंटर पार्क में 20,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

Last Updated- December 12, 2022 | 1:57 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे डेटा सेंटर पार्क में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर 28 में 200 एकड़ जमीन पर विकसित हो रहे इस डेटा पार्क में दुनिया की विख्यात आईटी कंपनियां निवेश करेंगी।
योगी सरकार इस महीने के अंत में उक्त डेटा सेंटर पार्क में निवेश करने संबंधी योजना की शुरुआत कर रही है। यीडा के अधिकारियों के अनुसार सरकार की इस योजना से राज्य को 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस डेटा सेंटर पार्क में 40 मेगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर को भूमि आवंटित करने में प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में तैयार की गई परियोजना के तहत लिए जाने वाले ऋण में सरकार 60 फीसदी तक सब्सिडी देगी। जमीन खरीदने में भी 25 फीसदी का अनुदान मिलेगा। किसी कंपनी द्वारा पहली इकाई के निर्माण में स्टाम्प शुल्क में 100 फीसदी की छूट मिलेगी। जबकि दूसरी इकाई लगाने में यह छूट 50 फीसदी होगी।

यीडा के अधिकारियों का मानना है कि सेक्टर 28 में विकसित किए जा रहे डेटा सेंटर पार्क में दुनिया की नामी कंपनियां निवेश करेंगी। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा के क्षेत्र में आईटी तथा इलेक्ट्रानिक्स के सेक्टर में सभी प्रमुख आईटी कंपनियां अपनी फैक्ट्री लगा रही हैं और चंद वर्षों में ही इनमें उत्पादन शुरू हो जाएगा। फिर नए नए सॉफ्टवेयर से लेकर वीडियो गेम और एजुकेशनल सॉफ्टवेयर नोएडा में बनाए जाने लगेंगे। अभी चीन तथा अमेरिका की कंपनियां ऐसे साफ्टवेयर और गेम आदि बनाने में अव्वल हैं।
औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बीते चार वर्षों में आईटी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की चर्चित कंपनियों ने नोएडा में भारी निवेश किया है। बहुराष्ट्रीय कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, अदाणी समूह और एमएक्यू जैसी नामी कंपनियों ने नोएडा में डेटा सेंटर की स्थापना करने के लिए जमीन खरीदी है। इन तीनों ही कंपनियों के अलावा एचसीएल, गूगल और टीसीएस नोएडा में पहले ही पैर पसार चुकी हैं। जबकि हीरानंदानी ग्रुप, नेटमैजिक सर्विस, एसटीटी प्राइवेट लिमिटेड तथा अग्रवाल एसोसिएट लिमिटेड भी डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार के साथ संपर्क में हैं।

इन कंपनियों के निवेश संबंधी प्रस्तावों पर कार्रवाई करते हुए नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) की ओर से माइक्रोसॉफ्ट को सेक्टर 145 में 60 हजार वर्गमीटर आंवटित की गई। इस भूमि पर जल्दी ही 1,800 करोड़ रुपये का निवेश कर माइक्रोसॉफ्ट का साफ्टवेयर पार्क और डेटा सेंटर स्थापित होगा। इस परियोजना में 3,500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार नोएडा प्राधिकरण ने अदाणी समूह को सेक्टर-62 में 34,275 वर्गमीटर का प्लॉट और नोएडा के ही सेक्टर-80 में अदाणी एंटरप्राइजेज को 39,146 वर्गमीटर जमीन आवंटित की है। कंपनी इस पर एक विश्व स्तरीय डेटा सेंटर स्थापित स्थापित करेगी। अदाणी समूह ग्रुप इस परियोजना पर 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण ने 16,350 वर्ग मीटर का बड़ा भूखंड एमएक्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया है। एमएक्यू दुनिया की अग्रणी आईटी और आईटीईएस कंपनियों में से एक है। कंपनी इस भूखंड पर एक आईटी परियोजना लगाएगी। इस पर कंपनी 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

First Published - August 11, 2021 | 12:22 AM IST

संबंधित पोस्ट