चुनावी जंग में शाही अंदाज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:07 AM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंवर दिलीप सिंह जूदेव आज भी राजसी ठाठ बाठ के साथ ही जीना पंसद करते हैं।
जशपुर के राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले जूदेव के पास न तो कोई कार है और न ही कोई दूसरी गाड़ी। उनके पास एक घोड़ा है जिस पर चढ़कर वह कभी कभार जशपुर महल की सवारी करते हैं। हालांकि, जूदेव की पत्नी माधवी के नाम पर एक मारुति स्विफ्ट कार है।

First Published : April 13, 2009 | 1:22 PM IST