facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

अभी ‘शुतुरमुर्ग’ ही बने रहेंगे रियल खिलाड़ी!

Last Updated- December 08, 2022 | 6:01 AM IST

वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच जहां आए दिन रियल एस्टेट सेक्टर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है वहीं चंडीगढ़ और उसके आसपास रियल एस्टेट की कीमतों में बहुत ज्यादा कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।


वास्तव में, अगर केंद्र शासित प्रदेशों में प्रॉपर्टी की कीमतों को देखें तो बिक्री में आई कमी के बावजूद आवासीय प्रापर्टी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बात का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि शहर में जहां फ्लैट की कीमत 3,500-5,500 रुपये प्रति वर्ग फीट है वहीं प्लॉट की कीमत करीब 60,000 रुपये प्रति वर्ग यार्ड है।

प्रॉपर्टी विशेषज्ञों का कहना है कि रियल एस्टेट बाजार में कीमतें इसलिए भी आसमान छू रही हैं क्योंकि चंडीगढ़ हॉउसिंग बोर्ड के माध्यम से फ्लैट और निर्माण कार्य के लिए कोई ताजा पहल नहीं की जा रही है।

चंडीगढ़ में केवल दो ही निजी आवासीय परियोजनाओं का परिचालन हो रहा है, जिसमें एक तो पार्श्वनाथ की प्राइड एशिया और दूसरी उप्पल मार्बल आर्क की परियोजना है। बहरहाल, चंडीगढ़ के रियल्टरों ने शहर के प्रापर्टी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

ज्यादातर प्रॉपर्टी डीलरों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि आवासीय परियोजनाओं की बिक्री लगभग 50-60 फीसदी तक नीचे पहुंच चुकी है लेकिन यहां के रियल्टर कीमतों में कोई फेर-बदल करने को लेकर इच्छुक नहीं हैं।

एक स्थानीय प्रॉपर्टी सलाहकार परमजीत सिंह ने बताया कि जगह को ध्यान में रखते हुए कुछ रियल्टरों ने प्रॉपर्टी की कीमतों में 5-10 फीसदी या उससे अधिक की छूट देने की पेशकश शुरू की थी लेकिन इस मामले में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी।

ज्यादातर डीलरों ने बताया कि रियल्टर इसलिए प्रॉपर्टी की कीमतों में बहुत ज्यादा फेरबदल नहीं करना चाहते हैं क्योंकि अगर वे एकबार कीमतों में कटौती कर देंगे तो फिर रियल्टरों को कीमतें बढ़ाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा।

हालांकि प्रॉपर्टी डीलरों ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली के रियल्टरों ने प्रापटी की दरों में कटौती पर सहमत हो गए हैं, इससे यह उम्मीद जताई जा सकती है कि चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों के रियल एस्टेट बाजार पर भी उसका असर देखने को मिलेगा।

चंडीगढ़

प्रॉपर्टी वर्टिकल डॉट कॉम द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ के आवासीय रियल एस्टेट की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2008 की दूसरी तिमाही में प्रॉपर्टी की कीमतें पिछली तिमाही की तुलना में बढ़ गई है।

चंडीगढ़ की कमर्शियल दरों में फेरबदल देखने को मिला है। सेक्टर 17 में जहां कमर्शियल आउटलेट के किराए की कीमत 1700 रुपये प्रति वर्ग फीट थी वही अब उसकी कीमत 1200 रुपये प्रति वर्ग फीट तक पहुंच गई है।

करनाल

दिल्ली के पास होने की वजह से करनाल रियल एस्टेट डेवेलपरों की पसंदीदा जगह है। यहां के रियल एस्टेट बाजार में भी मंदी है। करनाल के प्रॉपर्टी डीलरों का कहना है कि पिछले एक साल में यहां के प्रॉपर्टी बाजार की कीमतों में कमी नहीं आई है।

यहां पर फ्लैट की कीमत 1400-2100 रुपये प्रति वर्ग फीट और प्लाट की कीमत 6000-13,500 रुपये प्रति वर्ग यार्ड के बीच है।

First Published - November 28, 2008 | 9:11 PM IST

संबंधित पोस्ट