हरियाणा बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (एचपीजीसीएल) ने 9 नवंबर को एक दिन में 458.68 लाख यूनिट बिजली उत्पादन कर एक रिकार्ड कायम किया है।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि एचपीजीसीएल इससे पहले 28 सितंबर को रिकार्ड 457.76 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया था और मौजूदा आकड़ा इसके मुकाबले 92,000 यूनिट अधिक है। उन्होंने बताया कि यमुना नगर ताप बिजली स्टेशन में इस दौरान 143.04 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया।
एचपीजीसीएल ने नवंबर माह के दौरान राज्य को औसतन प्रतिदिन 368 लाख यूनिट बिजली देने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने बताया कि उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ ही दूसरी बिजली आपूर्तिकर्ता एजेंसियों पर हरियाणा की निर्भरता कम हुई है। उत्तरी ग्रिड से तय सीमा से अधिक बिजली लेने में कमी आई है। पानीपत संयंत्र की मरम्मत का काम 24 अक्टूबर से शुरू हो चुका है।