हरियाणा के वित्त, उत्पाद शुल्क और कराधान मंत्री बीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सलाहकार समिति ने लोहे और दरवाजों, खिड़कियों एवं फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाले इस्पात पर लगाए जाने वाले वैट में कमी की सिफारिश की है।
इस समिति ने पंजाब राज्य की तर्ज पर ही इन उत्पादों के वैट में 12.5 फीसदी से 4 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है। उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि समिति ने पेट्रोल डीलरों को भी राहत देने की सिफारिश की है।