छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को चुनाव प्रचार के लिए चार्टर्ड हेलीकॉप्टर का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा।
उन्हें चुनाव प्रचार के लिए राज्य सरकार के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। दरअसल, राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से सरकारी हेलीकॉप्टरों के इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी, लेकिन आयोग ने मंगलवार को इससे संबंधित अर्जी को खारिज कर दिया।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अपील की थी कि निजी हेलीकॉप्टरों से चुनाव प्रचार करना सुरक्षा कारणों से सिंह के लिए उपयुक्त नहीं होगा। इस कारण उन्हें सरकारी हेलीकॉप्टरों के इस्तेमाल की इजाजत दी जाए। राज्य में नक्सल गतिविधियों को देखते हुए सिंह को उच्च सुरक्षा की श्रेणी में रखा गया है।
चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अर्द्ध सैनिक केंद्रीय आरक्षी पुलिस बलों को भी लगाया गया है। सिंह की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही एजेंसियों का ही कहना था कि चुनाव प्रचार के लिए निजी विमानों का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं रहेगा।
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग को यह प्रस्ताव भेजा गया था।’ राज्य में 16 अप्रैल को लोकसभा के लिए मतदान किया जाना है और आचार संहिता लागू हो जाने के कारण मुख्यमंत्री राज्य की मशीनरी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।