ट्राइडेंट समूह की कंपनी अभिषेक इंडस्ट्रीज की मध्य प्रदेश इकाई दिसंबर के अंत तक उत्पादन शुरू कर देगी।
कंपनी ने बुदनी में 2 लाख तकली की उत्पादन क्षमता स्थापित करने की योजना बनाई है और अभी तक 50,000 तकलियों को लगाया जा चुका है। इसके अलावा कंपनी एक चादर बनाने का संयंत्र भी स्थापित कर रही है जिसकी उत्पादन क्षमता 1 लाख मीटर प्रतिदिन है।
इस विस्तार योजना के बाद कंपनी का कुल धागा उत्पादन बढ़कर 180 टन प्रतिदिन हो जाएगा और कंपनी देश की शीर्ष तीन धागा निर्माताओं की फेहरिस्त में शामिल हो जाएगी। सूत्रों ने बताया कि परीक्षण के तौर पर 17,000 तकलियों से उत्पादन शुरू किया जाएगा और वाणिज्यिक उत्पादन दिसंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा।
बुदनी में तैयार हो रहे कताई और कपड़ा संयंत्र के लिए कंपनी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इसके मार्च 2009 तक चालू होने का अनुमान है। संयंत्र में शुरूआत में 1,08,000 लाख तकलियां और 400 करघे होंगे।