भोपाल में टोल-भुगतान पार्किंग की तैयारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 12:01 AM IST

मध्य प्रदेश की कमोबेश सभी प्रमुख सड़कों को बीओटी (बनाओ, चलाओ और सौंपो) मॉडल के माध्यम से टोल-भुगतान सड़कों में बदलने के बाद राज्य सरकार औद्योगिक क्षेत्रों के लिए अपनी पहली बीओटी आधारित टोल-भुगतान पार्किंग का शुभारंभ करेगी।


भोपाल के नजदीक मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र से शुरू होने वाली इस परियोजना पर करीब 30 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।राज्य का उद्योग विभाग जल्द ही भोपाल स्थित सांध्य प्रकाश लि. के साथ गठजोड़ करेगी। दि ग्रेट लॉजिस्टिक ऐंड पार्किंग प्रा. लि. कंपनी परियोजना के लिए ढेरों सुविधाएं मुहैया कराएगी।

सेंटर फॉर इंटरप्रेन्योरशिप डेवेलपमेंट मध्य प्रदेश (सेडमैप) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र तिवारी ने बताया, ‘अपनी क्षमता के मुताबिक कंपनी 500 वाहनों के लिए सुविधाएं मुहैया कराएगी। इसके अलावा कंपनी वजन तौलने वाले धर्मकांटा, माल गोदाम, ऑटो स्पेयर और ऑटो रिपेयर की दुकानें, सर्विस स्टेशन, पेट्रोल पंप और साथ ही ट्रांसपोर्टर्स और फायर ब्रिगेड आदि की भी सुविधाएं सुलभ कराएगी।’ इस परियोजना के लिए सेडमैप एक परामर्शदाता के रूप में काम करेगी।

इस परियोजना में उद्योग विभाग की एक अनुषंगी आधुनिक केंद्र विकास निगम (एकेवीएन) भी भागीदार होंगे। एकेवीएन के प्रबंध निदेशक अजय चौबे ने बताया, ‘हमें सांध्य प्रकाश के प्रमोटर ने कहा है कि वे इस परियोजना में कम से कम 25-30 करोड़ रुपये निवेश के लिए जल्द ही पहल करेगी। इस परियोजना से न केवल मंडीदीप की प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में यातायात भीड़ कम होगी बल्कि इन क्षेत्रों में विश्वस्तरीय सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी।’

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में अनाधिकृत ट्रक पार्किंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए शीघ्र ही अधिसूचना जारी कर सकती है, जिससे परियोजना में कोई बाधा उत्पन्न न हो। इस परियोजना को विकसित करने के लिए एकेवीएन पट्टे पर दो प्लॉट मुहैया कराएगी। यह प्लॉट 12.25 एकड़ और 6.26 एकड़ का होगा।

औद्योगिक क्षेत्र में विकास की पहल

मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में बनेगी विश्वस्तरीय पार्किंग
परियोजना पर करीब 30 करोड़ रुपये निवेश होगा
सांध्य प्रकाश लि. के साथ किया जाएगा गठजोड़
एकेवीएन पट्टे पर दो प्लॉट मुहैया कराएगी

First Published : October 14, 2008 | 9:56 PM IST