उत्तर प्रदेश में अब सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों को नई लक्जरी बस सेवा पवनहंस की सुविधा मिलेगी। इसका संचालन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) करेगा। इसके लिए निजी आपरेटरों से बसें अनुबंध पर ली जाएंगी।
पवनहंस सेवा के तहत चलने वाली बसों का किराया पहले से चल रही वोल्वो के बराबर ही होगा, जबकि इसमें सफर ज्यादा आरामदायक होगा। निगम अधिकारियों के मुताबिक पवनहंस सेवा में प्रति सीट और प्रति किलोमीटर किराया 2.31 रुपये रखा गया है। परिवहन निगम की सामान्य श्रेणी की वातानुकूलित बसों का किराया 1.32 रुपये प्रति किलोमीटर है। पहले चरण में पांच रूटों पर पवनहंस सेवा बसें चलेंगी। इनमें लखनऊ-प्रयागराज, लखनऊ-दिल्ली, लखनऊ-वाराणसी, लखनऊ-देहरादून और लखनऊ-गोरखपुर रूट शामिल हैं।
परिवहन निगम ने निजी आपरेटरों से 39 बसें पवनहंस सेवा के लिए अनुबंधित की हैं जिसे बाद में और बढ़ाया जाएगा। इनमें से 21 बसें लखनऊ से ही संचालित होंगी। पवनहंस सेवा की बसें 42 सीटर होंगी और ये वोल्वो का उत्कृष्ट माडल होंगी। इन बसों में ज्यादातर बीएस फोर मानक की बसें हैं, जबकि कुछ बीएस छह मानक को पूरा करती हैं।
वोल्वो व अन्य लक्जरी सेवाओं की बसों की तरह ही पवनहंस सेवा की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। यात्री एडवांस में अपनी यात्रा के लिए टिकट खरीद सकेंगे और उन्हें छूट भी मिलेगी। निगम अधिकारियों का कहना है कि अनुबंधित की गई बसें आने लगी हैं और सबसे पहले लखनऊ में नए बने अवध डिपो से इसका संचालन शुरू हो रहा है।