facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

नौ नए आवेदकों को मंजूरी, जल्द मिलेगा आशय पत्र

Last Updated- December 05, 2022 | 4:23 PM IST


संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए 9 नई टेलीकॉम कंपनियों के आवेदन को मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों को जल्द ही आशय-पत्र (एलओआई) दे दिया जाएगा। यह यूनीवर्सल एक्सेस सर्विस लाइसेंस (यूएएस) होगा, जिसमें फिक्स और मोबाइल फोन शुरू करने की अनुमति होगी। इसी के मुताबिक स्पेक्ट्रम का आबंटन होगा।
आशय-पत्र इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा, इसके बाद यूएएस भी मिल जाएगा। हालांकि स्पेक्ट्रम के आवंटन में कुछ वक्त लगेगा। विकास से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसका आबंटन उपलब्धता पर निर्भर होगा। स्पेक्ट्रम के विभिन्न स्रोतों की तलाश में संचार विभाग जुटा हुआ है।
नए आवेदकों का आवेदन पत्र दूरसंचार विभाग में लंबित था। संचार मंत्री ए राजा ने इसे मंजूरी दे दी है और संचार विभाग से लाइसेंस देने के लिए प्राथमिकता सूची बनाने को कहा है।
इससे 9 नए आवेदक कंपनियों को सेवा प्रदान करने के लिए रास्ता मिल गया है। इनमें से ज्यादातर कंपनियों ने देश भर में सेवाएं शुरू करने के लिए आवेदन किया है। बहरहाल इन कंपनियों को स्पेक्ट्रम के आबंटन के बारे संचार विभाग के वायरलेस प्लानिंग और कोआर्डिनेशन सेल को फैसला करना है। यह सेल खाली पडे स्पेक्ट्रम को खंगालने में जुटा है। साथ ही विभाग को सेना द्वारा खाली किए जाने वाले स्पेक्ट्रम का भी इंतजार है।
पिछले सप्ताह संचार विभाग ने प्राथमिकता सूची तैयार की थी, जिसमें वेणुगोपाल धूत की कंपनी डेटाकॉम को पहला स्थान मिला था। डेटाकॉम सॉल्यूशंस के अलावा अश्का प्रोजेक्ट्स, स्पाइस कम्युनिकेशंस, स्वान टेलीकाम, लूप टेलीकाम (बीपीएल मोबाइल की कंपनी), यूनीटेक बिल्डर्स ऐंड एस्टेट्स, नाहन प्रापर्टीज, एस टेल और श्याम टेलीलिंक स्पेक्ट्रम लेने के दंगल में शामिल हैं।
उद्योग से जुड़े एक विश्लेषक का कहना है कि यूएएसएल लाइसेंस मिलने का मतलब है कि जिन कंपनियों को स्पेक्ट्रम मिल जाएगा उन्हें छह महीने के भीतर सेवाएं शुरू करनी होंगी। स्पेक्ट्रम का आबंटन पहले परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। यह प्रयोग करने वाले आपरेटर को  अन्य आपरेटरों से उन क्षेत्रों में इलेक्ट्रो मैगनेटिक इंटरफरेंस (ईएमआई) और इलेक्ट्रो मैगनेटिक कंपेटिबिलिटी (ईसीआई) के लिए सक्षम बनाएगा।
यूएएसएल लाइसेंस जारी करने के बावजूद कंपनियां छह महीने के भीतर अपनी सेवाएं शुरू कर पाएंगी, इसमें संदेह है। स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर आइडिया सेलुलर जैसी कुछ कंपनियां अपील न्यायाधिकरण टीडीसेट का रुख कर चुकी हैं।


 

First Published - February 27, 2008 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट