ऑटामोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स अपनी बहुचर्चित लखटकिया कार नैनो की शुरुआती खेप उत्तराखंड के पंतनगर से निकालने की योजना बना रही है।
नैनो के लॉन्च को लेकर कंपनी के अधिकारियों का एक समूह आगामी 6 नवंबर को राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। इस मुलाकात में नैनो के लॉन्च को अंतिम रूप देने और अन्य मुद्दों पर बात की जाएगी।
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि गुजरात स्थित नैनो की मुख्य इकाई का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी काफी समय लगेगा। तब तक कंपनी बाजार में नैनो की शुरुआती खेप पंतनगर स्थित निर्माण इकाई से उपलब्ध करवाने की योजना बना रही है।
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कंपनी पंतनगर में नैनो कार की एक छोटी निर्माण इकाई को स्थापित करने के लिए उत्तराखंड सरकार से अतिरिक्त जमीन की मांग करेगी। पिछले महीने राज्य सरकार के प्रमुख सचिव इंदु कुमार पांडे ने बताया था कि टाटा पंतनगर में नैनो की एक छोटी इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है।
जबकि नैनो की प्रमुख इकाई को गुजरात में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए गुजरात सरकार ने टाटा मोटर्स को 11,000 एकड़ जमीन भी उपलब्ध करवा दी है। गौरतलब है कि पंतनगर स्थित टाटा मोटर्स की औद्योगिक इकाई में नैनो का निर्माण कार्य चल रहा है, जो दिसंबर के अंत तक बाजार में आ जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि कंपनी को अभी भी पंतनगर में 1000 एकड़ जमीन में से 300 एकड़ का कब्जा नहीं मिला है। अगर इस जमीन का कब्जा कंपनी को मिल जाता है तो कंपनी द्वारा प्रस्तावित इकाई को वहीं स्थापित किया जाएगा। अगर इतनी जमीन में कंपनी का काम पूरा नहीं होगा तो सरकार से अतिरिक्त जमीन की मांग की जाएगी।
कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड सरकार ने नैनो की मुख्य निर्माण इकाई को पंतनगर लाने में गुजरात से मुंह की खाई है। इसके अलावा कंपनी सूत्रों का कहना है कि कंपनी को पंतनगर में लगभग 55 एकड़ जमीन रिहायशी योजनाओं के लिए भी चाहिए। जबकि राज्य सरकार ने पहले ही कंपनी को कई तरह की रियायतें दे रखी हैं। पिछले महीने ही राज्य सरकार ने पंतनगर प्लांट के लिए जमीन के पट्टे का किराया भी 5 रुपये प्रति वर्ग मीटर से घटाकर 1 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है।