कोरोनावायरस के इलाज में अहम मानी जाने वाली रेमडेसिविर दवा की कमी के बीच राज्य मेंं राजनीतिक तनातनी बढ़ गई। दरअसल मुंबई पुलिस ने रेमडिसिविर की हजारों शीशियां देश से बाहर भेजे जाने की खबर मिलने पर एक दवा कंपनी के निदेशक से पूछताछ की जिस पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऐतराज जताया। राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता (राकांपा) नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक द्वारा केंद्र पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति बाधित करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए उनके खिलाफ गलत जानकारी फैला भय उत्पन्न करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
दवा कंपनी के निदेशक से पूछताछ के बाद बीकेसी पुलिस थाने में भाजपा के शीर्ष नेताओं के पहुंचने के कारण शिवसेना के नेतृत्व वाले राज्य सरकार और भाजपा के बीच महामारी से निपटने के तरीकों को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस मामले में राजनीतिक तनातनी शनिवार सुबह उस समय शुरू हुई जब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार रेमडेसिविर उत्पादकों पर महाराष्ट्र में उनका स्टॉक नहीं बेचने के लिए दबाव बना रही है। पुलिस ने शनिवार रात को केंद्र शासित प्रदेश दमन की ब्रुक फार्मा के निदेशक राजेश डोकानिया से पूछताछ की थी। उनकी कंपनी रेमडेसिविर का उत्पादन करती है। पुलिस ने बताया कि रेमडेसिविर के निर्यात पर पाबंदी है लेकिन सूचना मिली थी कि इसका माल एयर कार्गाे के जरिये विदेश भेजा जाने वाला है।
डोकानिया से पूछताछ किए जाने की खबर मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य भाजपा के अन्य नेता प्रवीण दारेकर पुलिस थाने पहुंच गए। फडणवीस ने कहा कि भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने रेमडेसिविर की कमी को देखते हुए विभिन्न दवा कंपनियों से संपर्क साधा था। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र के लिए रेमडेसिविर की व्यवस्था करने के लिए हमने गंभीर प्रयास किया था।’
मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से मदद की अपील की
मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर उफान पर है। मुंबई सहित पूरे राज्य में ऑक्सीजन की भरी कमी है। चुनौती का सामना करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उद्योगपतियों से मदद की अपील की है। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से ऑक्सीजन उपलब्धता, परीक्षण और टीकाकरण केंद्रों की स्थापना के लिए राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग करने को कहा है। राज्य के उद्योपतियों ने मौजूदा संकट से निपटने में सरकार को पूरी मदद करने का भरोसा दिया है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फिक्की, सीआरआई तथा अन्य उद्योग प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि राज्य को इस समय जिन बातों की ज़रूरत है उनमें सहयोग करने के लिए वे आगे आए। राज्य के प्रमुख उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि कोविड के विरुद्ध लड़ाई में पूरा उद्योग जगत उनके साथ है। बीएस