मोबाइल सॉल्यूशन शॉप, मोबाइल स्टोर लिमिटेड उत्तर प्रदेश में बड़ी योजना बना रही है। कंपनी अगले दो सालों में राज्य में 200 आउटलेट्स खोलने की सोच रही है।
यह पूरे देश के 600 शहरों में 2500 स्टोर्स खोलने की योजना का ही एक हिस्सा है। वर्तमान में कंपनी की देशभर में 850 आउटलेट्स हैं और उत्तर प्रदेश में इसकी संख्या 40 है। मोबाइल स्टोर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक राजीव अग्रवाल ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया कि उत्तर प्रदेश एक बडा बाजार है, जहां हर महीने 8 लाख से अधिक मोबाइल हैंडसेट बिकते हैं।
पूरे देश में हर माह 80 लाख मोबाइल हैंडसेट बिकते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी का हिस्सा 4 प्रतिशत है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के आठ शहरों में कंपनी के आउटलेट्स हैं जिनमें कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद और इलाहाबाद प्रमुख हैं। कंपनी वन स्टॉप मोबाइल शॉप खोलने जा रही है, जिसमें एक ही स्टोर में कई ब्रांडों के हैंडसेट, एसेसिरीज, कनेक्शन, मरम्मत और मूल्य आधारित सेवाओं की व्यवस्था होगी। इन स्टोरों में प्रमुख मोबाइल बनाने वाली कंपनी नोकिया, सोनी एरिक्सन, एलजी, सैमसंग और ब्लैकबेरी के हैंडसेट रहेंगे और सेवा के लिए कंपनी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया से हाथ मिलाएगी।