जेपी समूह ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में स्थित विशेष किस्म की विवेकानंद चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (वीएमआरआई) परियोजना को अपने हाथ में लिया है।
यह परियोजना काफी दिनों से लंबित पड़ी हुई थी। इस परियोजना के लिए त्रिपक्षीय सहमति पत्र की व्यवस्था की गई , जिसमें वीएमआरआई, जेपी समूह का गैर मुनाफे वाला जेपी सेवा संस्थान (जेएसएस) और हिमाचल प्रदेश सरकार शामिल हुए।
वीएमआरआई के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शांता कुमार ने बताया, ‘ विशेषता वाले चिकित्सा कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए जेएसएस वित्तीय, प्रबंधकीय और संगठनात्मक सहायता प्रदान करेगा। इस परियोजना को दो सालों में पूरा कर लिया जाएगा।’
राज्य सरकार ने इस परियोजना के विकास के लिए पालमपुर शहर स्थित कांगड़ा घाटी की प्रमुख भूमि उपलब्ध कराई है। उल्लेखनीय है कि कुमार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए संस्थानों और आम लोगों से 25 करोड़ रुपये की दानराशि मिली थी।
उसके बाद वीएमआरआई प्रोजेक्ट को 1992 में लॉन्च किया गया था। कुमार यहां प्राकृतिक चिकित्सा और योग केंद्र विकसित करना चाहते थे लेकिन इस दिशा में बहुत ज्यादा विकास नहीं हो सका।