देश भर में खुलेंगे कई नए शिक्षण संस्थान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:05 AM IST

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि केंद्र सरकार आईआईटी संस्थानों के अलावा अगले पांच वर्षों के दौरान देश भर में ज्ञान की विभिन्न विधाओं में


30 केंद्रीय उत्कृष्टता संस्थान, 10 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, 20 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दो भारतीय विज्ञान संस्थान दो वास्तुशिल्प एवं नियोजन संस्थान और 1,000 पॉलिटेक्नीक संस्थान खोलने वाली है।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सरकार ने कई कदम उठाएं हैं जिसमें इसी वर्ष देश में छह नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) चालू करने के साथ साथ नई तकनीकी शिक्षण संस्थाओं को खोलने का नया दौर शुरू हो चुका है।प्रधानमंत्री चेन्नई में आयोजित आईआईटी सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने दिल्ली से ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग केजरिए संबोधन में कहा ‘मुझे फक्र है कि हमने शिक्षण सत्र 2008-09 में ही छह नए आईआईटी शुरू कर दिए हैं। हमने देश में नई संस्थाएं खड़ी करने और शिक्षा में उत्कृष्टता को बढावा देने के लिए दूसरे दौर की शुरूआत की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आईआईटी जैसे संस्थानों ने देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया है।

First Published : December 19, 2008 | 9:01 PM IST