पश्चिम बंगाल में 8 चरणों वाले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के एक दिन बाद ही पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को राज्य में सभी शॉपिंग मॉल, ब्यूटी पार्लर, रेस्तरां, बार, खेल परिसर, जिम, स्पा और स्वीमिंग पूल को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए। यह फैसला 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति में लिया गया और सभी तरह के प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएंगे और अगले आदेश तक ये प्रभावी रहेंगे। हालांकि होम डिलिवरी और ऑनलाइन सेवाओं की अनुमति दी गई है।
आदेश के मुताबिक, राज्य में फिलहाल हर तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए लोगों के एकत्र होने पर रोक है। बाजार दिन में दो बार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम 3 बजे से 5 बजे तक खुलेंगे। दवा की दुकानें, मेडिकल उपकरण की दुकानें, किराना की दुकान और होम डिलिवरी सेवाओं को प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है। यह आदेश राज्य मेंं कोविड-19 के बढ़ते मामले की वजह से आया है। 29 अप्रैल को संक्रमण के नए मामले की तादाद बढ़कर 17,403 हो गई जबकि राज्य में कुल 110,241 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 10,619 लोग अस्पताल मेंं भर्ती हैं तथा 1,241 लोग घर में ही रहकर अपना इलाज कर रहे हैं। आदेश में कहा गया है कि मतगणना से जुड़ी प्रक्रियाएं और जीत की रैली निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार होंगी और चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘प्रशासन द्वारा स्थिति की समीक्षा करने तक पाबंदियां जारी रहेंगी।’
अमेरिका से मदद की पहली खेप भारत पहुंची
कोविड-19 महामारी से जंग में मदद के लिए अमेरिका से भेजी गई बहुप्रतीक्षित सैकड़ों ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर समेत आपात चिकित्सा एवं राहत सामग्री की खेप शुक्रवार को भारत पहुंच गई। अमेरिकी वायुसेना के सबसे बड़े सामरिक विमानों में से एक सी-5एम सुपर गैलेक्सी चिकित्सकीय उपकरण एवं अन्य राहत सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचा। अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका से आपात कोविड-19 राहत सामग्री की पहली खेप भारत पहुंच गई है। 70 साल से अधिक के सहयोग को मजबूती मिली। अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। हमलोग मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।’ अमेरिका से बड़ी संख्या में चिकित्सा उपकरणों और अन्य सामग्री को लेकर आ रहे एक अन्य विमान के भी आज भारत पहुंचने की संभावना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि भारत और अमेरिका के बीच स्वास्थ्य सहयोग से वैश्विक महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा, ‘वैश्विक महत्त्व की रणनीतिक साझेदारी। हमारे स्वास्थ्य सहयोग से वैश्विक महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने में मदद मिल सकती है। अमेरिका से रेगुलेटर के साथ 423 ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य चिकित्सा उपकरणों के उपहार की बहुत सराहना करता हूं।’
भारत कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है ऐसे में दुनिया के कई देशों ने स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा एवं राहत सामग्री भेजने की घोषणा की है। भारत को मदद भेजने वाले अग्रणी देशों में रूस, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, बेल्जियम, रोमानिया, लक्जमबर्ग, सिंगापुर, पुर्तगाल, स्वीडन, न्यूजीलैंड, कुवैत और मॉरिशस शामिल हैं। भाषा
ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने पर काम
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन भारत में लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति शृंखला बढ़ाने और दुनिया में कोविड-19 महामारी के अब तक के सबसे विकट प्रकोप के खिलाफ सफल लड़ाई छेडऩे के लिए काम कर रहा है। यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनैशनल डेवलेपमेंट (यूएसएआईडी) के एक अधिकारी ने यह बात कही। यूएसएआईडी कोविड-19 प्रयासों पर वरिष्ठ सलाहकार जेरेमी कोनिन्डिक ने गुरुवार को कहा, ‘जाहिर है यह दुनिया में कोविड-19 की सबसे खराब स्थिति में से एक है।’