भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा करने पर ओआईसी के महासचिव पर निशाना साधा

Published by
भाषा
Last Updated- December 13, 2022 | 3:27 PM IST
भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा करने पर ओआईसी के महासचिव पर निशाना साधा
PTI / नयी दिल्ली  December 13, 2022

13 दिसंबर (भाषा) भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का दौरा करने एवं जम्मू कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों को लेकर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के महासचिव पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि इस संगठन का इस क्षेत्र से जुड़े मामलों से कोई लेना देना नहीं है।

ओआईसी के महासचिव जनरल एच ब्राहिम ताहा के पीओके के दौरे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘ भारत के आंतरिक मामलों में किसी तरह का हस्तक्षेप करने का ओआईसी और उसके महासचिव का प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’’

उन्होंने कहा कि ओआईसी पूर्णत: साम्प्रदायिक, पक्षपाती और तथ्यात्मक रूप से गलत रूख के कारण पहले ही अपनी विश्वसनीयता खो चुका है।

भाषा दीपक

दीपक नरेश

First Published : December 13, 2022 | 9:57 AM IST