अन्य समाचार

GST Collection: फरवरी में सरकार की झोली में आए 1.68 लाख करोड़ रुपये, जनवरी के मुकाबले करीब 2 फीसदी कम

GST Collection: वित्त मंत्रालय ने बताया कि फरवरी, 2024 में 1.68 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया, जो कि सालाना आधार पर (YoY) 12.5 फीसदी का इजाफा है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- March 01, 2024 | 11:18 PM IST

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने आज यानी 1 मार्च को फरवरी महीने का वस्तु एवं सेवा कर संग्रह (GST Collection) का मासिक आंकड़ा जारी कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि फरवरी, 2024 में 1,68,337 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया, जो कि सालाना आधार पर (YoY) 12.5 फीसदी का इजाफा है। साल 2023 के फरवरी महीने का जीएसटी कलेक्शन 149,577 करोड़ रुपये था।

गौरतलब है कि जनवरी में जुटाई गई जीएसटी की रकम दूसरे नंबर पर अब तक की सबसे ज्यादा जुटाई गई रकम थी। अप्रैल 2023 में अब तक के मासिक आंकड़ों के हिसाब से सबसे ज्यादा 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी जुटाया गया था। फिर जनवरी महीने में 1.74 लाख करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ था, जो पिछले साल (जनवरी 2023) के समान महीने में हुए 1.56 लाख करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह के मुकाबले 10.4 प्रतिशत ज्यादा है। इस लिहाज से फरवरी, 2024 का जीएसटी कलेक्शन अभी तक का तीसरा सबसे बड़ा मासिक कलेक्शन है।

Gross GST collection बढ़ा

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल जीएसटी संग्रह (Gross GST collection) 18.40 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो कि सालाना आधार पर 11.7 फीसदी का इजाफा है।

चालू वित्त वर्ष के लिए औसत मासिक सकल संग्रह (average monthly gross collection) 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.5 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले ज्यादा है।

कहां से कितनी मिली GST?

वित्त मंत्रालय ने आज जीएसटी कलेक्शन के सोर्सेज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसे भारत सरकार के वस्तु एवं सेवा कर संग्रह (CGST) से 31,785 करोड़ रुपये मिले। जबकि, राज्यों से यानी SGST Collection 39,615 करोड़ रुपये का रहा।

एंटिग्रेटेज जीएसटी (IGST) कलेक्शन इस दौरान 84,098 करोड़ रुपये का रहा, जिसमें 38,593 करोड़ रुपये का आयातित वस्तुओं पर टैक्स शामिल है। बता दें कि IGST तरह का टैक्स है जो दो या दो से अधिक राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के बीच होने वाली वस्तुओं या सेवाओं की सप्लाई को लेकर लगाया जाता है।

Cess यानी उपकर से सरकार को 12,839 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 984 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से प्राप्त किए गए हैं।

बढ़ा GST रेवेन्यू

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, फरवरी में 1.51 लाख करोड़ रुपये के नेट रेवेन्यू प्राप्त हुआ, जो कि पिछले साल की समान अवधि यानी फरवरी 2023 के मुकाबले 13.6 फीसदी ज्यादा है। वहीं पिछले वित्त वर्ष (FY23) के 11 महीनों के मुकाबले चालू वित्त वर्ष (FY24) के पहले 11 महीनों यानी 1 अप्रैल 2023 से लेकर 29 फरवरी 2024 के दौरान नेट GST कलेक्शन में 13 फीसदी का इजाफा देखने को मिला, जो कि 16.36 लाख करोड़ रुपये है।

First Published : March 1, 2024 | 5:01 PM IST