facebookmetapixel
लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहार

अयोध्या : एयरपोर्ट से मंदिर तक बनेगी चार लेन की सड़क

Last Updated- December 12, 2022 | 3:42 AM IST

अयोध्या के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वहां बन रहे अंतरराज्यीय बस स्टेशन के विस्तार और एयरपोर्ट से राम जन्मभूमि मंदिर तक चार लेन की सड़क बनाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
सोमवार को मु यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में अयोध्या में निर्माणाधीन सांस्कृतिक मंच के करीब स्थित बस स्टेशन के क्षमता विस्तार एवं निर्माण कार्य के लिए संस्कृति विभाग की जमीन परिवहन विभाग को नि:शुल्क उपलब्ध कराये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। योगी मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व अन्य राज्य मंत्री भी शामिल हुए। बैठक में अयोध्या के जिलाधिकारी की ओर से उपलब्ध कराये गये विवरण के मुताबिक जिले के ग्राम मांझा बरहटा की कुल 9.0011 एकड़ संस्कृति विभाग की जमीन को परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति के मद्देनजर नि:शुल्क हस्तांतरित कराये जाने का फैसला लिया गया है।
बस स्टेशन के विस्तार के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं पर्यटकों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का संचालन सुगम और सुदृढ़ होगा। इससे परिवहन निगम को और अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी। अयोध्या से गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, श्रावस्ती एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के  लिए जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अलावा एक अन्य फैसले में मंत्रिपरिषद ने अयोध्या जिले में अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग  से एयरपोर्ट तक चार लेन सड़क निर्माण के लिए पैसेंजर कार प्रति यूनिट(पीसीयू) मानक के शिथिलीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की लागत 20.17 करोड़ रुपये है। प्रस्ताव के मुताबिक इस चार लेन सड़क की लंबाई 1.5 किमी होगी और राम मंदिर बन जाने के बाद इस पर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। इसको देखते हुए चार लोन सड़क के निर्माण के लिए तय न्यूनतम मानक 18,000 पैसेन्जर कार यूनिट को शिथिल करने का प्रस्ताव रखा गया था। प्रस्ताव के मुताबिक यह मार्ग एयरपोर्ट के अलावा नव निर्मित राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या, सीआरपीएफ कैंप, आरएएफ कैंप और प्रस्तावित प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज का मु य मार्ग होगा। इस कारण भी भारी यातायात के साथ-साथ आपात सेवाओं के लिए चार लेन मार्ग का निर्माण किया जाना जरुरी है।
मंत्रिपरिषद ने प्रयागराज जिले में जीटी रोड से एयरपोर्ट रोड के निकट सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर 4 लेन रेल उपरिगामी सेतु के साथ ही चौफटका से कानपुर की तरफ 2 लेन लाई ओवर सेतु के निर्माण कार्य के लिए 284.21 करोड़ व्यय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के महत्त्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों जैसे वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज और आगरा में पर्यटन विभाग के पर्यटन विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए संबंधित विकास प्राधिकरणों को कार्यदायी संस्था नामित किए जाने के साथ ही इनके द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में ही पर्यटन विकास स बन्धी कार्य किये जा सकने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

First Published - June 14, 2021 | 8:59 PM IST

संबंधित पोस्ट