facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

दिल्ली के उदयमियों को देना होगा सेवा शुल्क

Last Updated- December 12, 2022 | 8:22 AM IST

दिल्ली सरकार ने उद्यमियों से रखरखाव के लिए शुल्क वसूलने का निर्णय लिया है। सरकार अब औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक इकाई चला रहे उद्य​मियों से हर माह रखरखाव के लिए सेवा शुल्क वसूलेगी। यह शुल्क औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों को दी जाने वाली सेवाओं के ऐवज में लिया जाएगा।
दिल्ली राज्य औद्योगिक अवसंरचना एवं विकास निगम यानी डीएसआइआइडीसी के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने ऐसे औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक इकाईयों से रखरखाव के लिए सेवा शुल्क वसूलने का निर्णय लिया, जिनकी जिम्मेदारी डीडीए व नगर निगम से डीएसआइआइडीसी को मिल चुकी है। दिल्ली में अधिसूचित 29 औद्योगिक क्षेत्रों में 24 औद्योगिक क्षेत्रों की जिम्मेदारी डीएसआइआइडीसी को अब तक मिल चुकी है। अब इन 24 औद्योगिक क्षेत्रों के संचालन और रखरखाव के लिए उद्यमियों से 13.65 रुपये प्रति वर्गमीटर सेवा शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है। यह शुल्क इन उद्यमियों को मुहैया कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के लिए वसूला जाएगा। जिससे इन औद्योगिक क्षेत्रों की हालत बेहतर हो सके। यह सेवा शुल्क डिडोम अधिनियम, 2011 के तहत वसूला जाएगा और हर साल इस सेवा शुल्क की दर में खर्चों के आधार पर संशोधन भी किया जाएगा। अगर किसी औद्योगिक भूखंड पर बहु मंजिला इकाई चल रही है तो उस इकाई से उसके हिस्से के आधार पर सेवा शुल्क लिया जाएगा।
अब तक नरेला और बवाना औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों से रखरखाव के लिए सेवा शुल्क वसूला जा रहा है, क्योंकि डीएसआइआइडीसी इन दोनों औद्योगिक क्षेत्रों का निजी एजेंसियों के माध्यम से पीपीपी मॉडल के तहत रखरखाव कर रही है।अब डीएसआइआइडीसी उसको सौंपे जा चुके 24 औदयोगिक क्षेत्रों से भी सेवा शुल्क वसूलेगी। इन औद्योगिक क्षेत्रों में बादली, पटपडगंज, ओखला, वजीरपुर, झिलमिल, उदयोग नगर, लॉरेंस रोड, नारायणा, मंगोलपुरी, मायापुरी, नांगलोई, कीर्तिनगर, नजफगढ रोड, जीटी करनाल रोड आदि औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं।

First Published - February 12, 2021 | 12:35 AM IST

संबंधित पोस्ट