पुराने वाहन स्क्रैप करने पर Eicher देगी नए वाहनों पर डिस्काउंट, 1 सितंबर से शुरू होगी योजना

अगर ग्राहक के पास किसी मान्यता प्राप्त स्क्रैपेज सेंटर से वैध 'सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट' है, तो उन्हें नए वाहन की कीमत पर 1.25 प्रतिशत से 3 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- August 29, 2024 | 8:07 PM IST

VE कमर्शियल व्हीकल्स की इकाई, आयशर ट्रक्स एंड बस ने गुरुवार को एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, अगर ग्राहक अपने पुराने वाहन को स्क्रैप करके नया ट्रक या बस खरीदते हैं, तो उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। अगर ग्राहक के पास किसी मान्यता प्राप्त स्क्रैपेज सेंटर से वैध ‘सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट’ है, तो उन्हें नए वाहन की कीमत पर 1.25 प्रतिशत से 3 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह छूट स्क्रैप किए गए वाहन की पेलोड या सीट क्षमता के बराबर नए वाहन पर दी जाएगी।

अगर स्क्रैप किए गए वाहन के बराबर क्षमता वाला वाहन नहीं मिल पाता है, तो ग्राहक थोड़ा ज्यादा या कम वजन उठाने वाला ट्रक या सीट क्षमता वाली बस भी खरीद सकते हैं। यह योजना 1 सितंबर 2024 से शुरू होगी और 2 साल तक या अगले आदेश तक चलेगी।

VE कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) के एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा कि सरकार की वाहन स्क्रैप नीति एक अच्छा कदम है। इससे पुराने वाहनों को हटाकर नए, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि VECV इस नीति के साथ है और इस योजना का मकसद पुराने वाहन चलाने वालों को आयशर के नए, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल वाहनों की ओर आकर्षित करना है।

First Published : August 29, 2024 | 8:07 PM IST