दिल्ली में संक्रमण दर लॉकडाउन की ओर इशारा कर रही है। रविवार को संक्रमण दर 4.50 फीसदी दर्ज की गई। बीते तीन दिन से संक्रमण 2 फीसदी से ज्यादा चल रही है। दिल्ली में कोरोना संबंधी ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान (ग्रेप) के अनुसार इतनी संक्रमण दर पर लॉकडाउन लगाने की स्थिति बनती है। हालांकि फिलहाल सरकार लॉकडाउन जैसे सख्त कदम के लिए संक्रमण दर के बजाय अन्य कारकों को आधार बनाने को तरजीह दे रही है।
दिल्ली में रविवार को 3,194 कोरोना के नए मामले दर्ज किए और संक्रमण दर 4.59 फीसदी रही। कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 8,397 हो गई। दिल्ली में अब 3 से 4 दिनों में कोरोना मरीज, संक्रमण दर, सक्रिय मरीजों की संख्या दो से तीन गुना बढ़ रही है। बीते दो दिन से संक्रमण दर 2 फीसदी से ज्यादा चल रही है। ग्रेप के अनुसार लगातार दो दिन संक्रमण दर 2 फीसदी से ज्यादा रहने पर लेवल-3 लागू होता है और इसके तहत ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है। इस अलर्ट में गैर जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर बाजारों में अन्य दुकानें (आवासीय परिसर व स्थानीय एकल दुकानें छोड़कर) बंद रखने का प्रावधान है। इसके अलावा साप्ताहिक बाजार, मॉल, कुछ जरूरी निजी दफ्तरों को छोड़कर बाकी बंद रखने, रेस्टोरेंट से सिर्फ होम डिलिवरी की अनुमति, ई-कॉमर्स द्वारा सिर्फ जरूरी वस्तुओं की डिलिवरी जैसी सख्ती की जाती है। साथ ही उन्हीं निर्माण कार्यों की अनुमति होती हैं, जिन निर्माण स्थलों पर श्रमिक रहते हों। इसी तरह गैर जरूरी सामान बनाने वाली उन्हीं कारखानों में उत्पादन की अनुमति रहती हैं, जिनमें कामगारों के ठहरने की व्यवस्था हो। राष्ट्रीय सुरक्षा व रक्षा विभाग के उत्पाद बनाने वाले कारखानों को भी अनुमति रहती है।
