facebookmetapixel
₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?

संक्रमण: इलाज के लिए घर पर दवा पहुंचाएगी दिल्ली सरकार

Last Updated- December 11, 2022 | 10:40 PM IST

दिल्ली सरकार कोरोना के नये रूप ओमीक्रोन से निपटने की तैयारी में जुट गई है। सरकार  ओमीक्रोन के इलाज के लिए होम आइसोलेशन पर ज्यादा जोर देगी और संक्रमितों के लिए घर पर दवा पहुंचाएगी। सरकार रोजाना एक लाख मामलों के हिसाब से तैयारी कर रही है। दिल्ली 64 मामलों के साथ ओमीक्रोन मामले में देश में दूसरे स्थान पर है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना मामलों से निपटने की तैयारी को लेकर गुरुवार को संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि ओमीक्रोन फैलता बहुत तेजी से है। हालांकि यह काफी माइल्ड है और इससे मौत भी कम होती है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने की भी कम जरूरत पड़ती है। इसको देखते हुए तैयारी की जा रही है। इसके तेजी से फैलने को देखते हुए 3 लाख जांच रोजाना करने की क्षमता विकसित की है। अभी 60 से 70 हजार जांच रोजाना हो रही हैं। दूसरी लहर में रोजाना अधिकतम 28 हजार तक मामले गए थे। इस बार एक लाख तक मामले रोजाना आने के हिसाब से तैयारी की जा रही है। चूंकि ये माइल्ड है। ऐसे में जनता से अपील है कि वे अस्पताल न भागे, घर पर ही इलाज कराएं। जब तक कि यह खतरनाक न हो। लिहाजा सरकार होम आइसोलेशन प्रणाली को मजबूत बना रही है। जैसे जांच के नतीजे आएंगे और व्यक्ति के बारे में पता चलेगा कि वह संक्रमित है तो उसको तुरंत सरकार के यहां से फोन कॉल जाएगी और उसको कहा जाएगा कि दिल्ली सरकार अब लगातार आप के संपर्क में रहेगी। अगले दिन मेडिकल टीम उसके घर जाएगी और उसको एक किट देकर आएगी जिसमें दवाएं, प्रिसक्रिप्शन, ऑक्सीमीटर होंगे। इसके बाद उससे लगातार फोन पर बात होगी। घर पर इलाज मुहैया कराने के लिए एजेंसी की व्यवस्था करने के आदेश दे दिए हैं।
केजरीवाल ने कहा कि अभी रोजाना 1,000 मामलों को हैंडल करने की क्षमता थी। इसको हम बढ़ाकर एक लाख मामले तक करने जा रहे हैं। इसके लिए मैनपावर की बहुत जरूरत पड़ेगी। इसके इंतजाम भी किए जा रहे हैं। दो महीने के लिए दवाओं का स्टॉक तैयार किया जा रहा है, जो अगले कुछ दिनों में खरीद लिया जाएगा। पिछली बार ऑक्सीजन की कमी हो गई थी, इस बार उसका भी पूरा इंतजाम किया गया है। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में शायद बहुत ज्यादा ओमीक्रोन का प्रकोप ना हो क्योंकि दिल्ली के अंदर सीरो सर्वे 95 फीसदी से ज्यादा आया है। इसका मतलब इतने लोग पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और उनके अंदर ऐंटीबॉडी हैं। साथ ही 99 फीसदी लोगों को टीके की पहली और 70 फीसदी को दोनों खुराक लग चुकी है।

मध्य प्रदेश में नाइट कफ्र्यू
कोविड-19 के नए प्रकार ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों और मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में नए सिरे से तेजी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गुरुवार से नाइट कफ्र्यू दोबारा लागू कर दिया है। इस दौरान रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर जरूरी आवागमन पर रोक लगाने की घोषणा की गई है। गुरुवार को प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में आज कई महीनों बाद कोविड के 30 नए प्रकरण मिले हैं। पूरे देश में 7,495 नए संक्रमण पाए गए हैं। यह सचेत होने और कोविड की तीसरी लहर को आने से रोकने का समय है। इसलिए भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन अवश्य करें।’

First Published - December 23, 2021 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट