facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

दिल्ली: कोरोना कर्फ्यू से जीएसटी रिटर्न भरने में होगी परेशानी

Last Updated- December 12, 2022 | 5:47 AM IST

दिल्ली में कोरोना कर्फ्यू से जीएसटी रिटर्न मसले पर कारोबारियों और कर पेशेवरों की मुश्किलें बढ़ सकती है। मार्च के मासिक रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर-3बी भरने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल है। कर्फ्यू के कारण दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह तक कारोबारी प्रतिष्ठान और कर पेशेवरों के कार्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में जीएसटी रिटर्न भरने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए कारोबारियों ने सरकार से रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की है।
सेल टैक्स बार एसोसिएशन दिल्ली के पूर्व प्रधान संजय शर्मा ने बताया कि मार्च महीने की मासिक जीएसटी रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर-3बी भरने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल है। इसमें अब चार दिन बचे हैं। इनमें से दो दिन कोरोना कर्फ्यू के कारण कारोबारियों और कर पेशेवरों के दफ्तर बंद रहेंगे। हालांकि घर से कंप्यूटर के माध्यम से रिटर्न भरा जा सकता है, लेकिन कई बार रिटर्न भरते समय कारोबारियों की वास्‍तविक उपस्थिति और ऐसे कागजों की जरूरत पड़ती है, जो उनके कार्यालय में होते हैं। कर पेशेवरों के घर पर कार्यालय जितने संसाधन नहीं होते हैं। इन परिस्थितियों में मासिक जीएसटीआर-3बी की रिटर्न समय पर भरने में दिक्कत आ सकती है। लिहाज रिटर्न भरने अंतिम तारीख बढ़नी चाहिए।
पुरानी दिल्ली के कारोबारियों को जीएसटी रिटर्न संबंधी सेवा देने वाले एक प्रमुख कर पेशेवर राकेश गुप्ता कहते हैं कि मार्च की रिटर्न भरने में अन्य रिटर्न से ज्यादा समय लगता है, क्योंकि इस महीने रिटर्न वित्त वर्ष की अंतिम रिटर्न होती है। असंबद्ध और अन्य गलतियों को इसी रिटर्न में सुधारना होता है। इसके लिए पता नहीं होता कि कब, कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ जाए और ये दस्तावेज कारोबारियों के कार्यालय में ही मिल सकते हैं। ऐसे में कर्फ्यू के कारण इस बार मार्च की समय पर रिटर्न भरने में काम का अधिक बोझ, देरी आदि परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की दिल्ली इकाई के महामंत्री हेमंत गुप्ता ने कहा कि कर्फ्यू के कारण दो दिन काम न होने को देखते हुए जीएसटी रिटर्न भरने के लिए कम से कम पांच दिन का मौका और मिलना चाहिए।

First Published - April 17, 2021 | 12:30 AM IST

संबंधित पोस्ट