अन्य समाचार

दिल्ली: IB निदेशक के आवास पर CRPF के ASI ने की आत्महत्या

मृत की पहचान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सहायक उप-निरीक्षक राजबीर सिंह के रूप में हुई है

Published by
भाषा
Last Updated- February 04, 2023 | 10:37 AM IST

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसएआई) ने यहां खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के आवास में एक गार्ड पोस्ट पर अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे हुई।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि 53 वर्षीय एक CRPF के सहायक उप-निरीक्षक ने यहां खुफिया ब्यूरो के निदेशक के आवास पर एक गार्ड पोस्ट पर अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली।

मृत की पहचान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सहायक उप-निरीक्षक राजबीर सिंह के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के आवास पर गार्ड पोस्ट पर तैनात किया गया था। पुलिस ने कहा कि शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा,जिसके बाद उसके शव को उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।

First Published : February 4, 2023 | 10:37 AM IST