उत्तर प्रदेश में इस शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। तमाम सुरक्षा इंतजामों के बीच हो रहे विधानसभा सत्र के पहले विधायकों और विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। सोमवार को शुरू हुई जांच में 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इतनी बड़ी तादाद में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। ये सभी कर्मचारी महज दो घंटे की जांच में संक्रमित मिले हैं जबकि अभी पूरे विधानसभा सचिवालय के सभी कर्मियों की जांच होनी बाकी है। विधानसभा अध्यक्ष ह्दय नारायण दीक्षित ने सत्र के पहले सभी विधायकों की भी कोरोना जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी के मुताबिक सोमवार को पहले 2 घंटे की जांच में ही 20 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं जबकि मंगलवार तक कर्मचारियों की जांच होनी है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष मॉनसूत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। महामारी के मद्देनजर इस बार विधानसभा का सत्र महज तीन दिनों के लिए रखा गया है।
इनमें से पहले दिन शोक प्रस्तावों के बाद स्थगन हो जाएगा और केवल दो ही दिन विधायी कार्य होंगे। विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से जारी कार्य मंत्रणा सूची के मुताबिक अगामी सोमवार व मंगलवार को ही विधेयक पेश करने व अन्य विधायी कार्य किए जाएंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए विधानसभा सत्र के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
इस बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र के दौराना पूर्व सांसदों व विधायकों के प्रवेश पत्र मान्य नहीं होंगे। सदन के मंडप में केवल विधायकों को आने की अनुमित दी गई है। इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा में 397 विधायक हैं जिनके बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। विधायकों को दूर-दूर बैठाया जाएगा और कुछ विधायकों को दर्शक दीर्घा में भी बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। विधानसभा अध्यक्ष के आसन के आगे व लॉबी में आने की अनुमति नहीं दी गई है। मंगलवार से प्रदेश के सभी विधायकों के घर टीम भेज कर उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक भी इस बार वर्चुअल आयोजित की जा रही है। विधानसभा सत्र के दौरान कैंटीन बंद रखी जाएगी और केंद्रीय कक्ष में विधायकों के अतिरिक्त किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी। सत्र के लिए दर्शकों के पास नहीं बनाए जा रहे हैं।