facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

सहकारी बैंक देंगे ग्राहकों को डूबी रकम

Last Updated- December 05, 2022 | 9:41 PM IST

लखनऊ के बंद पड़े सिटी कोऑपरेटिव बैंक के 25,000 खाता धारकों में आशा की एक नयी किरण फिर से जाग उठी है।


उत्तर प्देश की सरकार के प्यासों के चलते खाताधारकों को जल्द ही अपना डूबा पैसा वापस मिलने की आशा है। प्देश सरकार ने भारतीय रिर्जव बैंक से इस सिलसिले में बातचीत की है जिसके सकारात्मक परिणाम निकलने की आशा है।


प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री स्वामी प्साद मौर्या के मुताबिक सही पैरवी के बाद रिजर्व बैंक ने डिपाजिट इंश्योरेस क्ेडिट गॉरंटी कॉरपोरेशन को सिटी बैंक के खाताधारकों को एक-एक लाख रुपये के निर्देश जारी किए हैं। मौर्या के अनुसार जल्दी ही सिटी बैंक के खाताधारकों को अपने पैसे वापस मिलेंगे।


सरकार के इस कदम से 10,000 के लगभग खाताधारकों को लाभ मिलेगा। भारतीय रिर्जव बैंक के कार्यपालक निदेशक के साथ नगरीय सहकारी बैंकों के कामकाज के कुशल संचालन पर हुए एक करार के अवसर पर सहकारिता मंत्री ने बताया कि अब राज्य सरकार और भारतीय रिर्जव बैंक सिलकर एक टॉस्क फोर्स के जरिए नगरीय सहकारी बैंकों के कामकाज पर निगाह रखेंगे।


सभी नगरीय सहकारी बैंकों का ऑडिट चाडर्टड एकाऊटेंट के जरिए किया जाएगा। करार पर प्मुख सचिव सहकारिता प्दीप शुक्ला और भारतीय रिर्जव बैंक के कार्यपालक निदेशक वी एस दास ने हस्ताक्षर किए। अब एक टॉस्क फोर्स के जरिए नगरीय सहकारी बैंकों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इस समय प्देश में कुल 70 नगरीय सहकारी बैंक हेैं जिनमे एक शिडयूल्ड वाणिज्यक बैंक है।


सिटी कोऑपरेटिव बैंक के बारे में मंत्री ने बताया कि इस बैंक के एक-एक लाख तक की दावा धनराशि के खाताधारकों को लिए रिर्जव बैंक 20 करोड़ रुपए जारी करेगा। सरकार के इस कदम को राहत पैकेज मानने से इंकार करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्देश की सरकार की प्ाथमिकता मे यह पहले से ही था।


मौर्या के मुताबिक सरकार के इस कदम से जनता का विश्वास नगरीय सहकारी बैकों में बढ़ेगा।गौरतलब है कि प्देश की राजधानी के एक महत्वपूर्ण बैंक सिटी कोऑपरेटिव ने 24 अप्ैल 1995 को कारोबार की शुरुआत की थी। दिनांक 22 मार्च, 2001 को वित्तीय अनियमितता प्काश मे आने के बाद भारतीय रिर्जव बैंक ने किसी भी प्कार के लेनदेन पर रोक लगा दी थी। बैंक ने अक्टूबर 2001 से लेकर जनवरी 2004 तक भारतीय रिर्जव बैंक के पास पुनरोद्धार या विलय के कई प्स्ताव भेजे पर  रिर्जव बैंक ने सभी को निरस्त करते हुए 25 अक्टूबर 2004 को बैंक का लाइसेंस निरस्त कर दिया।


इतना ही नही 6 अक्टूबर, 2006 को बैंक में परिसमापक की नियुक्ति कर दी गयी थी। तब से खाताधारक अपनी डूबी रकम निकलवाने को लेकर परेशान थे। सहकारिता मंत्री ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि सरकार के इस कदम से खाताधारकों का विश्वास नगरीय सहकारी बैंकों मे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि टॉस्क फोर्स का गठन भी जल्दी ही कर लिया जाएगा।

First Published - April 15, 2008 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट