निवेशकों को लुभाने में छत्तीसगढ़ सबसे आगे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:30 PM IST

ऐसे समय में जब राज्य सरकारें निवेशकों को लुभाने की हरसंभव कोशिश कर रही हैं। छत्तीसगढ़ लगातार दूसरे साल औद्योगिक निवेश के लिहाज से सबसे ऊपर बना हुआ है।


चालू वित्तीय वर्ष में राज्य में 1.60 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। उद्योग आयुक्त एस के बहर ने बताया कि छत्तीसगढ़ लगातार दूसरे साल देश में निवेश के लिहाज से सबसे अधिक पसंदीदा राज्य बना हुआ है।


उद्योग मंत्रालय की एक हालिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इस रिपोर्ट में नवंबर 2007 तक आए निवेश प्रस्तावों का ब्यौरा है।


छत्तीसगढ़ में 1.60 लाख करोड़ रुपये के 222 निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। इस सूची में दूसरा स्थान गुजरात का है। जहां  90,255 करोड़ रुपये के 538 निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं।


महाराष्ट्र इस सूची में कुल 81,338 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के साथ तीसरे पायदान पर है। इस सूची में झारखंड का चौथा और उड़ीसा का पांचवा स्थान है।


खनिजों की भारी मात्रा वाला छत्तीसगढ़ औद्योगिक निवेश के मामले में 2006 में भी अव्वल था और अभी तक निवेश का सबसे आकर्षक स्थान बना हुआ है।


बहर ने बताया कि राज्य की आकर्षक औद्योगिक नीति और निवेशकों के लिए अच्छे माहौल ने ही छत्तीसगढ़ को इस स्थिति में पहुंचाया है।


छत्तीसगढ़ खनिजों की दृष्टि से बहुत ही संपन्न राज्य है। यहां 28 अलग-अलग तरह के खनिज मिलते हैं। इनमें हीरा भी शामिल है। छत्तीसगढ़ और दो अन्य राज्यों को जोड़ लिया जाए तो इन राज्यों में भारत के पूरा कोयले का भंडार है।

First Published : March 10, 2008 | 9:59 PM IST