बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र और उनके परिवार ने मुंबई में ₹855 करोड़ की जमीन बेची

जितेंद्र कपूर और उनके परिवार की जमीन और उस पर बनी इमारतें एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदी हैं।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- June 05, 2025 | 2:53 PM IST

जितेंद्र कपूर और उनके परिवार के स्वामित्व वाली फर्मों पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के अंधेरी में 855 करोड़ रुपये में जमीन बेची है। यह जानकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट https://igrmaharashtra.gov.in पर स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों से मिली। इस जमीन की बिक्री पिछले महीने यानी मई 2025 में की गई है। मुंबई के प्रमुख व्यावसायिक जिलों और मनोरंजन क्षेत्रों के बीच रणनीतिक रूप से स्थित अंधेरी की वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, लिंक रोड, एसवी रोड और वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो लाइन के माध्यम से बेहतरीन कनेक्टिविटी है। पिछले कुछ सालों में अंधेरी एक तेज़ी से बढ़ता हुआ कारोबारी और रिहायशी इलाका बन गया है। यहां नए आधुनिक ऑफिस कॉम्प्लेक्स, मिल-जुलकर काम करने वाली जगहें (co-working spaces), मनोरंजन के केंद्र, अच्छी दुकानें और प्रीमियम घर बने हैं।

जितेंद्र व उनके परिवार ने कितनी और कितने में बेची जमीन?

स्क्वायर यार्ड्स द्वारा देखे गए IGR के कागजों के अनुसार, इस लेन-देन में कुल 9,664.68 वर्ग मीटर (लगभग 0.96 हेक्टेयर या 2.39 एकड़) जमीन के दो अगल-बगल वाले हिस्से शामिल थे। इस जगह पर अभी बालाजी आईटी पार्क है, जिसमें कुल 45,572.14 वर्ग मीटर की तीन बनी हुई इमारतें हैं। इस सौदे में 8.69 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की पंजीकरण फीस लगी। इस जमीन का बिक्री मूल्य 855 रुपये है।

किसने खरीदी जमीन?

जितेंद्र कपूर और उनके परिवार की जमीन और उस पर बनी इमारतें एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदी हैं। यह कंपनी पहले नेटमैजिक आईटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। यह कंपनी क्लाउड सेवाएं, होस्टिंग, डेटा प्रबंधन, एप्लिकेशन बनाना, खतरे की निगरानी, कंटेंट डिलीवरी और टेस्टिंग जैसी कई सेवाएं देती है और दुनिया भर में अपने ग्राहकों को सेवा देती है। इस जमीन को बेचने वाली कंपनियां पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं, जो बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र कपूर और उनके परिवार के स्वामित्व वाली फर्में हैं।

कौन हैं जितेंद्र कपूर?

जितेंद्र कपूर हिंदी सिनेमा में एक प्रमुख हस्ती हैं। जिन्होंने छह दशकों से ज्यादा के करियर में 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी बेटी एकता कपूर हिंदी टेलीविजन और फिल्म की जानी मानी निर्माता व निर्देशक हैं, जो वर्तमान में बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड के रूप में काम कर रही हैं। उनके बेटे तुषार कपूर भी एक अभिनेता और निर्माता के रूप में मनोरंजन उद्योग में एक्टिव हैं।

First Published : June 5, 2025 | 2:47 PM IST