केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने झारखंड में बनने वाली 4,000 मेगावाट की क्षमता वाली तिलैया अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजना (यूएमपीपी) के लिए बोली प्रक्रिया की आखिरी तारीख को एक महीने के लिए मुल्तवी कर दिया है।
ऊर्जा सचिव अनिल राजदान ने बताया, ‘तिलैया की बोली प्रक्रिया अब 1 दिसंबर से शुरू होगी।’ इस परियोजना के निर्माण के लिए नौ डेवेलपरों ने बोली लगाई है। छह पहले ही हमसे संपर्क कर चुके हैं। बोली प्रक्रिया (सबसे कम बोली लगाने वाले डेवेलपर के चयन) को इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
तिलैया परियोजना देश की चौथी अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजना होगी, जिसे शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धात्मक बोली प्रक्रिया के जरिए सार्वजनिक निजी साझेदार मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इससे पहले रिलायंस पावर ने दो यूएमपीपी पर अपनी जीत हासिल की है, जोकि मध्य प्रदेश के सासन और आंध्र प्रदेश के कृष्णापत्तनम में स्थित है।
जबकि टाटा पावर ने गुजरात के मुंद्रा में एक यूएमपीपी को अपने नाम किया है।