facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

पंजाब में तैयार होगी भारती वालमार्ट की फौज

Last Updated- December 08, 2022 | 3:02 AM IST

पंजाब सरकार और भारती वालमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (बीडब्लूएम) ने भारती वालमार्ट प्रशिक्षण केंद्र (बीडब्लूएससी) की स्थापना के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।


आधुनिक खुदरा कारोबार की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह संस्थान कर्मियों को प्रशिक्षण और तकनीकी कौशल मुहैया कराएगी। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि भारती वालमार्ट प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना अमृतसर में की जाएगी।

उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह संस्थान यहां के स्थानीय समुदायों को आर्थिक और सामाजिक विकास में एक उत्प्रेरक का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में आधुनिक खुदरा कारोबार और उससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा।

भारती वालमार्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी राज जैन ने कहा, ‘इस भागीदारी के तहत पंजाब सरकार बुनियादी ढांचा मुहैया कराएगी जबकि भारती वालमार्ट इस प्रशिक्षण केंद्र का प्रबंधन और परिचालन करेगी।’

भारती वालमार्ट, भारती एंटरप्राइजेज और अमेरिका की प्रमुख कंपनी वालमार्ट का संयुक्त उद्यम है। यह संयुक्त उद्यम भारत कैश एंड कैरी और बैक एंड आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन परिचालन के लिए है, जिसका पहला स्टोर पंजाब में अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में खुलना है।

शुरुआत में ‘भारती वालमार्ट प्रशिक्षण केंद्र’ अल्पकालिक व्यावसायिक सर्टिफिकेशन पाठयक्रम की पेशकश करेगा, जो वालमार्ट और भारती लर्निंग सिस्टम द्वारा विकसित किए गए विशेष पाठयक्रम के जरिए उम्मीदवारों को फ्लोर और सेल्स सहायक या सुपरवाइजर बनने में मदद करेगा।

जैन ने कहा, ‘हम लोगों को उम्मीद है कि यह केंद्र एक महीने में 125 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देगा। फ्लोर और सेल्स सहायक का सर्टिफिकेशन कार्यक्रम करीब दो हफ्ते का होगा, और सुपरवाइजर के लिए और एक सप्ताह का कार्यक्रम होगा।’

मुख्यमंत्री ने बताया कि निजी प्रदाताओं द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण को राज्य के छह जिलों-फतेहगढ़ साहिब, भटिंडा, मुक्तसर, संगरूर, मंसा और पटियाला में शुरू किया किया गया है।

First Published - November 12, 2008 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट