facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

अंतरराष्ट्रीय होगा अयोध्या एयरपोर्ट

Last Updated- December 15, 2022 | 3:30 AM IST

भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या के हवाई अड्डे को और बड़ा बनाएगी। अब इस हवाई अड्डे का विस्तार 600 एकड़ में किया जाएगा। अयोध्या में प्रदेश सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे का निर्माण करा रही है। पहले इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए कुल 285 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना था।
बुधवार को अयोध्या पहुचे नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंयक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि यहां बन रहे हवाई अड्डे का अब 600 एकड़ में विस्तार किया जाएगा। इसका नाम श्रीराम एयरपोर्ट रखा गया है। उन्होंने बताया यह हवाई अड्डा 777 एक्स और डबल डेकर विमान के उड़ान की क्षमता वाला होगा। इस हवाई अड्डे पर देश विदेश के विमान उतर सकेंगे। हवाई अड्डे का निर्माण पूरा होने के बाद यहां से देश व विदेश के अनेक शहरों के लिए सीधी विमान सेवाएं शुरू होगी। अयोध्या में मौजूद हवाई पट्टी को ही विस्तार देकर इसे पूरे हवाई अड्डे के तौर पर विकसित किया जा रहा है। पहले के मुकाबले और ज्यादा जमीन अधिग्रहण कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि अयोध्या में हवाई अड्डे के लिए अब तक 525 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं जिसमें से अब तक 300 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार ने इस साल के बजट में हवाई अड्डे के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इससे पहले इस हवाई अड्डे के लिए जमीन के अधिग्रहण के मद में 200 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। नंदी ने बताया कि हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या में हवाई अड्डे के निर्माण का पहला चरण पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश सरकार आजमगढ़, सोनभद्र और अलीगढ़ में बड़े स्तर पर हवाई अड्डे को विकसित कर रही है। वहीं कुशानगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जल्द ही सेवाएं शुरू होगी।
गौरतलब है कि पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र को क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत अयोध्या में हवाई अड्डा विकसित करने संबंधी प्रस्ताव भेजा था। अब इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाए जाने का फैसला लिया गया है। राम मंदिर बनने के साथ ही अयोध्या के हवाई अड्डे, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन को संवारा जा रहा है। अयोध्या को वाराणसी से जोडऩे के लिए 192 किलोमीटर लंबा राजमार्ग भी बनाया जा रहा है।

First Published - August 12, 2020 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट